राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय ने पेटेंट आवेदन में देश में छठा स्थान प्राप्त किया


राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय ने पेटेंट आवेदन में देश में छठा स्थान प्राप्त किया

जनार्दन नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय, उदयपुर 22 पेटेंट का आवेदन कर, संस्थानों और विश्वविद्यालयों से पेटेंट के लिए आवेदन करने में, देश भर के संस्थानों में छठा स्थान प्राप्त कर इस वर्ष भी शीर्ष 10 आवेदकों में शामिल हो गया है। भारत सरकार के कार्यालय महानियंत्रक, एकस्व, अभिकल्प, व्यापार चिन्ह एवं भौगोलिक उपदर्शन के वार्षिक प्रतिवेदन 2015-16 ने यह जानकारी प्रकाशित की है।

 
राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय ने पेटेंट आवेदन में देश में छठा स्थान प्राप्त किया

जनार्दन नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय, उदयपुर 22 पेटेंट का आवेदन कर, संस्थानों और विश्वविद्यालयों से पेटेंट के लिए आवेदन करने में, देश भर के संस्थानों में छठा स्थान प्राप्त कर इस वर्ष भी शीर्ष 10 आवेदकों में शामिल हो गया है। भारत सरकार के कार्यालय महानियंत्रक, एकस्व, अभिकल्प, व्यापार चिन्ह एवं भौगोलिक उपदर्शन के वार्षिक प्रतिवेदन 2015-16 ने यह जानकारी प्रकाशित की है।

कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने बताया कि देश का सुखद भविष्य नवाचार और रचनात्मकता में से ही संभव है, हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी स्टार्टअप इंडिया के जरिये नये विचारों की उर्जा द्वारा भारत को पूरे विश्व से जोड़ना चाहते हैं। देश की बौद्धिक सम्पदा अधिकार मे सबसे महत्वपूर्ण पेटेंट होते हैं, जो बौद्धिक सम्पदा का सरंक्षण करते हैं। सभी विकसित और विकासशील देशों के प्रौद्योगिकीय एवं आर्थिक विकास में पेटेंट का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने बताया कि राजस्थान विद्यापीठ में अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पेटेंट के आवेदन पर एक बहुद्देशीय कार्यनीति बनाई गयी है, जिसे जल्दी ही क्रियान्वित करने की योजना है।

ज्ञातव्य हो कि राजस्थान विद्यापीठ में अनुसंधान, किसी कार्य को करने की नवीन पद्धति तथा सामाजिक, आर्थिक, चिकित्सकीय तथा तकनीक सम्बन्धी समस्याओं के लिए नये वैज्ञानिक समाधान सुझाने को बढ़ावा देने के विगत पांच वर्षों के प्रयासों से भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय से पिछले वर्ष जारी हुए 2014-15 के वार्षिक प्रतिवेदन में भी इस विश्वविद्यालय ने 53 पेटेंट का आवेदन कर आई.आई.टी. (समेकित) के बाद दूसरा स्थान प्राप्त किया था।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags