राजस्थान साहित्य अकादमी एवं मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविधालय के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय राजस्थान लेखिका सम्मेलन सुखाडि़या विश्वविधालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविधालय सभागार में आयोजित होगा। सम्मेलन की आयोजन सचिव डॉ.सुधा चौधरी ने बताया कि सम्मेलन का उदघाटन सत्रा 3 नवम्बर की सुबह 10.00 बजे गुजरात के राज्यपाल डा.कमला के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा, अध्यक्षता सुखाडि़या विश्वविधालय के कुलपति प्रो.इन्द्रवर्धन त्रिवेदी करेंगे। राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष वेदव्यास, साहित्यकार रमणिका गुप्ता एवं नासिरा शर्मा के भी वक्तव्य होंगे।
उन्होंने बताया कि 3 नवम्बर को प्रथम सत्रा में स्त्री लेखन में पितृ सत्ता का सवाल द्वितीय सत्रा स्त्री लेखन की बदलती सौन्दर्य दृषिट तथा तृतीय सत्रा टकराती असिमताएं : स्त्राी जाति एवं धर्म विषयक होगा। इसी दिन शाम 7.30 बजे काव्य गोष्ठी का आयोजन होगा। इसकी मुख्य अतिथि डा. प्रीता भार्गव होंगी, अध्यक्षता डा.स्वर्णलता करेंगी। विशिष्ट अतिथि डा.प्रभा वाजपेयी होंगी। चार नवम्बर को चतुर्थ सत्रा स्त्री लेखन में स्त्रीवादी राजनीति: प्रतिवाद, विवाद व संवाद विषयक तथा पंचम सत्रा पुरुष लेखन में स्त्रीवादी चिन्ताएं तथा छठा सत्रा राजस्थान में स्त्री लेखन: दशा, दिशा, एवं सम्भावनाएं विषयक होगा।
समापन सत्रा 4 नवम्बर की दोपहर 2.30 बजे होगा जिसकी मुख्य अतिथि राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष प्रो.लाडकुमारी जैन होगी। अध्यक्षता राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष वेदव्यास करेंगे। सत्रा की मुख्य वक्ता कथाकार डा.नासिरा शर्मा होंगी, विशिष्ट अतिथि महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविधालय के कुलपति प्रो.ओ.पी.गिल, नगर विकास प्रन्यास के अध्यक्ष रूपकुमार खुराना मीरा कन्या महाविधालय की प्राचार्य डा.सविता जोशी होंगे।