राजस्थान यूथ आइकॉन पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित


राजस्थान यूथ आइकॉन पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

यह पुरस्कार राज्य युवा महोत्सव के दौरान प्रदान किए जाएंगे।

 
Rajasthan youth icon award

उदयपुर 5 दिसंबर। राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत राष्ट्रीय युवा महोत्सव की तर्ज पर आगामी राष्ट्रीय युवा दिवस (12 जनवरी) के अवसर पर राज्य स्तर पर राजस्थान यूथ आइकॉन पुरस्कार प्रदान किए जाने की योजना है। यह पुरस्कार राज्य युवा महोत्सव के दौरान प्रदान किए जाएंगे।

जिला युवा बोर्ड सचिव शुभम् पूर्बिया ने बताया कि यह पुरस्कार 15 से 29 वर्ष के युवाओं को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए दिया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को उनकी क्षमताओं को पहचानने और सशक्त बनने के लिए प्रेरित करना है। 

पुरस्कार के तहत कला एवं संस्कृति, सामाजिक कार्य, विज्ञान एवं तकनीक, नवाचार, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, उद्यमिता, कृषि, स्वच्छता, और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया जाएगा। 

इच्छुक युवा विस्तृत दिशानिर्देश और आवेदन फॉर्म के लिए राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट www.youthboard.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal