फैशन शो में दिखी राजस्थानी छटां


फैशन शो में दिखी राजस्थानी छटां

महिलाओं द्वारा राजस्थानी पोशाक, राजघरानों में पहनी जाने वाली थेवा ज्वैलरी,राजस्थानी पोशाक के अनुरूप मेकअप एवं राजस्थानी आभूषणों से लदकद महिलाएं जब रेम्प पर उतरी तो शो में उपस्थित हजारों दर्शक देखते ही रह गये। समारोह की मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि मेवाड़ राजकुमारी निवृत्ति कुमारी मेवाड़, श्लोका अग्रवाल,सार्थक सक्सेना, शिवांगी सक्सेना, लीना शर्मा, मींरा मजूमदार, संतोष,भरत वर्मा, खूशबू, साहिल, सूर्य प्रकाश सुहालका, रंजीता स्याल विशिष्ठि अतिथि के रूप में मौजद थे।

The post

 
फैशन शो में दिखी राजस्थानी छटां

महिलाओं द्वारा राजस्थानी पोशाक, राजघरानों में पहनी जाने वाली थेवा ज्वैलरी,राजस्थानी पोशाक के अनुरूप मेकअप एवं राजस्थानी आभूषणों से लदकद महिलाएं जब रेम्प पर उतरी तो शो में उपस्थित हजारों दर्शक देखते ही रह गये। समारोह की मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि मेवाड़ राजकुमारी निवृत्ति कुमारी मेवाड़, श्लोका अग्रवाल, सार्थक सक्सेना, शिवांगी सक्सेना, लीना शर्मा, मींरा मजूमदार, संतोष, भरत वर्मा, खूशबू, साहिल, सूर्य प्रकाश सुहालका, रंजीता स्याल विशिष्ठि अतिथि के रूप में मौजद थे।

अवसर था अर्चना ग्रुप एवं एनआईसीसी के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सौ फीट रोड़ स्थित अशोका पैलेस में आयोजित राजस्थानी फैशन वीक के समापन अवसर पर आयोजित राजस्थानी फैशन शो का। आयोजन स्थल चारों ओर राजस्थानी रंग में डूबा हुआ दिखाई दिया। अशोका पैलेस में हजारों दर्शक राजस्थानी ज्वैलरी को दिखाते एवं अपनी पेन्टिंग मेंबहुत ही आकर्षक तरीके से राजस्थानी संस्कृति को दर्शाते कलाकार, राजा-रजवाड़ों में पहनी जाने वाली पौशाकों की प्रदर्शनी, विलुप्त हो चुके एवं वर्तमान में प्रचलित राजस्थानी वाद्ययंत्र के साथ ही राजस्थानी नृत्य का आनन्द ले रहे थे। महिलाएं हुई विभिन्न टाईटल से सम्मानित

मोनिका मेवाड़ा बेस्ट मेकऑवर, मीनाक्षी भेरवानी जोटवानी बेस्ट आईज़, डॉ.सुरेखा बेस्ट हेयर स्टाईल, रेणु चौहान बेस्ट फेस, ऋतु वैष्णव बेस्ट पर्सनलिटी, पूजा सियाल बेस्ट स्माईल, सोनल कंठालिया बेस्ट आउटफिट, बिन्दु शर्मा मई क्वीन टाईटल, सुनीता सिंघवी को समर कूल ऑउटफिट, सुषमा कुमावत को बोल्ड एंड ब्यूटीफुल, डॉ उर्मिला जैन को पारंपरिक पोशाक, शालिनी भटनागर को बनी ठनी, डॉ ममता धूपिया को चोखो मुखड़ों, श्रद्धा गट्टानी का लाडो के खिताब से नवाजा गया।

इस अवसर पर जागृत चतुर्वेदी ने अपनी सुरीली एवं मधुर आवाज में गाने की प्रस्तुति देकर माहौल में समां बांध दिया। रेम्प पर महिलाएं राजस्थान से जुड़े वस्त्र, ज्वैलरी एवं मेकअप के साथ रेम्प पर उतरी तो मानों लगा की पुरातनकाल के राजा-रजवाड़ों की जीवन शैली का जीवन्त प्रदर्शन हो रहा हो। इस अवसर पर एनआईसीसी की डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि कहीं कहीं गुम होती जा रही राजस्थान की पारम्परिक वेशभूषा, आभूषण को पुनर्जीवित करते हुए पुनः वह स्थान दिलाना है जो कभी राजस्थान की शान हुआ करते थे। फैशन शो में राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से राजस्थानी वेशभूषा एंव आभूषणं के निर्माण के बेहतरीन कारीगरों एवं प्रख्यात डिजाइनरों को एक साथ एक मंच पर लाने का प्रयास सफल रहा।

अर्चना ग्रुप के सौरभ पालीवाल ने बताया कि इस राजस्थान फैशन शो में उदयपुर के अलावा जयपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़ सहित अन्य स्थानों से प्रतिभागियों ने भाग ले कर राजस्थान से जुड़ी वस्तुओं का प्रदर्शन किया। आज इस वीक में भाग लेने वाले 25 श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूजा एवं खूशबू ने किया। शालिनी भटनागर, ममता धुपिया, मुकेश माधवानी, ममता, सुनील लढ़ा मौजूद थे। इस आयोजन में अर्थ डायग्नोसिस, अशोका पैलेस, अरनोल्ड जिम, एश्वर्या कॉलेज एवं रूकमणी फाउण्डेशन सहयोग कर रहा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags