राजस्थानी भाषा साहित्य अकादमी बीकानेर, गान्धी मानव कल्याण सोसायटी तथा डा. मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के साझे में शनिवार को उदयपुर संभाग के राजस्थानी भाषा के साहित्यकारों का सम्मेलन विधाभवन आरिडोरियम में शनिवार १३ अक्टूबर को आयोजित होगा। सम्मेलन में डा. गिरिजा व्यास, सांसद चित्तोडगढ़, रघुवीर सिंह मीणा, सांसद उदयपुर, श्याम महर्षि, अध्यक्ष राजस्थानी भाषा साहित्य अकादमी बीकानेर, वेदव्यास अध्यक्ष राजस्थानी साहित्य अकादमी, उदयपुर प्रो. इन्द्रवर्धन त्रिवेदी, कुलपति मो.सु.वि.उदयपुर, टी.सी.डामोर, आर्इ.जी. उदयपुर, शैलेन्द्र दशोरा, निदेशक पशिचम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, पदमभुषण जगत मेहता, विजय मेहता, रियाज तहसीन, मदन नागदा, डा. राजेन्द्र बारहठ, पृथ्वीराज रत्नू, डा. ज्योतिपुंज, उपेन्द्र अणु, डा. प्रेम भण्डारी, डा.सत्यनारायण सहित संभाग के वरिष्ठ साहित्यकार भाग लेंगे। सम्मेलन के दौरान राजस्थानी के ख्यातनाम स्व. दयालचन्द्र सोनी का मरणोपरान्त सम्मान तथा कविसम्मेलन का आयोजन भी होगा। सम्मेलन में डा. अरविन्द आशिया, डा. इन्द्र प्रकाश श्रीमाली तथा माधव नागदा पत्र वाचन करेंगे। दो दिवसीय सम्मेलन का समापन रविवार दोपहर बाद होगा।