राजस्थानी नाट्य समारोह रे गैल्या ने बिखेरे हास्य-व्यंग्य के रंग


राजस्थानी नाट्य समारोह रे गैल्या ने बिखेरे हास्य-व्यंग्य के रंग

हास्य एवं व्यंग्य से परिपूर्ण नाटक की कहानी राजस्थान की पारम्परिक लोक कथाओं पर आधारित मनोरंजक एवं शिक्षाप्रद

 
rajasthani

निर्देशन जयपुर की प्रियदर्शनी मिश्रा एवं कपिल शर्मा द्वारा किया गया

उदयपुर, 08 जनवरी 2022, भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर में आयोजित हो रहे  03 दिवसीय राजस्थानी नाट्य समारोह के पहले दिन नाटक रे गैल्या ने बिखेर हास्य-व्यग्य के रंग।

भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल उदयपुर एवं राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 08 से 10 जनवरी 2022 के मध्य आयोजित किये जा रहे राजस्थानी नाट्य समारोह  पहले दिन नाटक‘‘रे गैल्या’, का मंचन हुआ।

हास्य एवं व्यग्य से परिपूर्ण नाटक की कहानी राजस्थान की पारम्परिक लोक कथाओं पर आधारित मनोरंजक एवं शिक्षाप्रद थी, जिसमें एक भुलक्कड़ और अनपढ़ लड़का भोम्या, जो अपनी माँ के कहने के बावजूद ना तो पढ़ाई करता है और ना ही स्कूल जाता है, अजीब-ओ -गरीब सपने देखने वाले भोम्या के एक दिन पेट दर्द होता है जिसे दिखाने  वो दुसरे गांव के वैद्य के पास जाता है और उसकी अजीबों गरीब हरकते लोगों के लिए मनोरंजन का सबब बन जाती है।

नाटक की मुख्य भूमिका में राहुल कुमावत, ऋचा भागचंदानी, जितेन्द्र शर्मा, शेखर परसोया, रजनी मुन्डोतियाँ, शाश्वत, खुशबू गहलोत, सचिन भट्ट, वैष्णवी शर्मा, शुभम सोयल, लिशिता सोयल, अर्जुन देव, अधृत शर्मा थे। निर्देशन जयपुर की प्रियदर्शनी मिश्रा एवं कपिल शर्मा, द्वारा किया गया

 उन्होंने बताया कि समारोह में आज दिनांक 09 जनवरी 2022 को रसधारा संस्था, भीलवाड़ा द्वारा गोपाल आचार्य निर्देशित नाटक  ‘‘भोपा भैरूनाथ’’ तथा समारोह के अंतिम दिन कल दिनांक 10 जनवरी 2022 को दी परफोरमर्स कल्चरल सोसायटी, उदयपुर द्वारा डॉ लईक हुसैन द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक ‘‘चन्द्रहास’’ का मंचन होगा। 

समारोह भारतीय लोक कला मण्डल के मुक्ताकाशी रंगमंच पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रस्तुतियाँ प्रतिदिन सायं 6ः 30 बजे प्रारम्भ होगी, प्रवेश निःशुल्क है परन्तु कोविड-19 की गाईड लाईन की अनुपालना अनुसार मास्क पहने होने पर वैक्सिनेशन प्रमाण पत्र दिखाने पर ही प्रवेश मिलेगा तथा प्रवेश पहले आओं पहले पाओं आधार पर मात्र 100 दर्शकों को ही उपलब्ध कराया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub