एमपीएस इंटरनेशनल मे बिछी राजस्थान के टीमो की बिसात
चैस पेरेन्टस एसोसिएशन द्वारा जीएनएक्स सीपीए ओपन टीम प्रतियोगिता का शुभारम्भ एमपीएस इंटरनेशनल मे हुआ । प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह मे माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष सत्यनारायण काबरा एवं समाज के महामंत्री संजय माहेश्वरी जी सीपीए के अध्यक्ष राजेन्द्र अरोडा, सचिव पुष्पेन्द्र चौधरी उपाध्यक्ष अमित गुप्ता एवं ललित बराडिया एवं एआरसीए के सचित अशोक भार्गव उपस्थित थे। प्रतियोगिता की सचिव प्रीति भण्डारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का नाम रोशन करने वाले शातिर यश बाराडिया, शेर सिंह एवं आशी उपाध्याय का सम्मान किया गया।
चैस पेरेन्टस एसोसिएशन द्वारा जीएनएक्स सीपीए ओपन टीम प्रतियोगिता का शुभारम्भ एमपीएस इंटरनेशनल मे हुआ । प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह मे माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष सत्यनारायण काबरा एवं समाज के महामंत्री संजय माहेश्वरी जी सीपीए के अध्यक्ष राजेन्द्र अरोडा, सचिव पुष्पेन्द्र चौधरी उपाध्यक्ष अमित गुप्ता एवं ललित बराडिया एवं एआरसीए के सचित अशोक भार्गव उपस्थित थे। प्रतियोगिता की सचिव प्रीति भण्डारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का नाम रोशन करने वाले शातिर यश बाराडिया, शेर सिंह एवं आशी उपाध्याय का सम्मान किया गया। समाज के अध्यक्ष काबरा जी ने बताया कि समाज खेलों को सदा ही प्रात्साहित करता है एवं आगे भी राष्ट्रिय स्तर की प्रतियोगिता के लिये समाज की तरफ से पूर्ण सहयोग रहेगा ।
प्रतियोगिता मे जस्टिस डी.एम.भण्डारी रनिंग ट्रॉफी दी जायेगी। प्रतियोगिता ने राजस्थान की 41 टीमे भाग ले रही है जिसमें प्रमुख टीमों मे इडिया इंटरनेशनल क्लब, सीपीए एवं मुरारका फाउंडेशन एवं चैस इन लेकसिटी की टीमे है। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में सभी वरियता प्राप्त टीमों में अपने अपने मुकाबले जीते । प्रतियोगिता का उद्देश्य राजस्थान मे शंतरंज के विकास के लिये कार्य करना एवं सकारात्मक माहौल उपल्बध कराना है प्रतियोगिता मे राजस्थान के 41 टीमे के 196 खिलाडी खेल रहे है
प्रतियोगिता के मुख्य तकनीकि निर्णायक राजस्थान के अनुभवी निर्णायक उययपुर से विकास साहू एव उनकी टीम है।
प्रतियोगिता की सचिव प्रीति भण्डारी ने बताया कि प्रतियोगिता 6 चक्रो में होगी एवं प्रतियोगिता का समापन समारोह होगा 7 जनवरी को 12ः30 बजे होगा। जिसमे मुख्य अतिथि उच्य न्यायालय के न्यायाधिश श्री पंकज भण्डारी होगें। प्रत्येक चक्र 60 मिनिट का होगा जिसमे प्रत्येक चाल के बाद 30 सेकिन्ड का इक्रीमेट होगा। जिससे एक चक्र मे लगभग 3 घण्टे का समय लगेगा ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal