राजेन्द्र तेली राजस्थान के पहले फिडे अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक व विकास साहु फिड़े निर्णायक बने


राजेन्द्र तेली राजस्थान के पहले फिडे अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक व विकास साहु फिड़े निर्णायक बने

उदयपुर बिजनेस फील्ड़ में यह बात काॅमन होती है कि पिता का काम पुत्र संभाले, मगर अपनी हाॅबी को प्रोफेशन बना कर बुलंदियों पर पहुॅंचानें वाले पिता-पुत्र की जोड़ी कम ही देखने को मिलती है। कुछ ऐसा ही उदाहरण है राजेन्द्र तेली और विकास साहु। दोनों ही अन्तर्राष्ट्रीय फिड़े रेटेड़ खिलाड़ी हैं। दोनो का सपना है शतरंज में लेकसिटी को पहचान दिलाना। दोनों का प्रय

 
राजेन्द्र तेली राजस्थान के पहले फिडे अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक व विकास साहु फिड़े निर्णायक बने

उदयपुर बिजनेस फील्ड़ में यह बात काॅमन होती है कि पिता का काम पुत्र संभाले, मगर अपनी हाॅबी को प्रोफेशन बना कर बुलंदियों पर पहुॅंचानें वाले पिता-पुत्र की जोड़ी कम ही देखने को मिलती है। कुछ ऐसा ही उदाहरण है राजेन्द्र तेली और विकास साहु। दोनों ही अन्तर्राष्ट्रीय फिड़े रेटेड़ खिलाड़ी हैं। दोनो का सपना है शतरंज में लेकसिटी को पहचान दिलाना। दोनों का प्रयास है कि लेकसिटी में अन्तर्राष्ट्रीय फिड़े रेटेड़ खिलाडियों की संख्या शतक को पार करे। वे इसी उद्देश्य से एकेडमी में बच्चों को शतरंज सिखा रहे है। दोनों आज भी एक-दुसरे से आज भी सीखते है। उनका मानना है कि वही आगे बढ़ता है, जो आखिरी समय तक सीखता रहता है।

राजेन्द्र तेली: शतरंज को सर्मपित परिवार

सामान्यतया हर खेल मे खिलाड़ी उम्र के साथ धीरे-धीरे कम हो देखकर उस खेल से दुर हो जाता है लेकिन शतरंज खेल मे लेकसिटी के अपने समय के प्रतिभावान शातिर राजेन्द्र तेली ने जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर एक खिलाड़ी के रूप मे पहचान बनाई थी व अन्तर्राष्ट्रीय फिड़े रेटिंग 1994 मे नागपुर नेशनल मे 2200 अंक तक रेटिंग प्राप्त की थी लेकिन उम्र के साथ-साथ उन्होने न केवल अपने प्रदर्शन को बरकरार रखा बल्कि इस खेल के अन्य फोरमेट रेपिड़ व ब्लिटीज मे भी अन्तर्राष्ट्रीय रेटिंग 2000 से ऊपर प्राप्त कर राजस्थान के चुनिंदा खिलाड़ी में अपनी जगह बनाई।

इसके साथ स्वयं खेलते हुए दुसरे खिलाड़ी को प्रशिक्षण देना शुरू किया जिसके परिणाम स्वरूप लेकसिटी के अनेक खिलाड़ी जिला, राज्य, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के साथ तैयार हुए तथा उनके सकारात्मक प्रयास से लेकसिटी मे लगभग 100 से ज्यादा इन्टरनेशनल फिड़े रेटेड़ खिलाड़ी हर तरफ अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।

प्रशिक्षण के साथ-साथ भी तेली टूर्नामेंट मे पहले जिला स्तर फिर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आर्बीटरशिप करते करते वर्तमान मे राजस्थान के पहले अन्तर्राष्ट्रीय फिड़े आर्बीटर बने। उनका शतरंज से लगाव यह दर्शाता है कि उनके पुरे परिवार के सदस्य इस खेल समर्पित है पत्नी श्रीमती भारती युनिर्वसिटी व सी.बी.एस.ई. व नेशनल टूर्नामेंट में एक टीम प्रबन्धक के रूप में अपनी सेवाएॅं दे रही है। साथ ही परिवार के सभी सदस्य को इस खेल से प्रेरित कर रही है। बड़ा पुत्र विकास साहु अन्तर्राष्ट्रीय फिड़े रेटेड़ खिलाड़ी, एफ.आई. व एफ.ए. होते हुए वर्तमान मे लेकसिटी मे खिलाड़ियों को शतरंज प्रशिक्षण के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय रेटिंग टूर्नामेंट के आयोजन कर रहा है। छोटा पुत्र  कपिल साहु राष्ट्रीय खिलाड़ी रहा है तथा सबसे छोटी बेटी हिना साहु अन्तर्राष्ट्रीय फिड़े रेटेड़ खिलाड़ी है व एम.एल.एस.यु. की बेस्ट महिला शतरंज खिलाड़ी रही है।

यह सफर यही नही रूका की तेली ने अपने सयुक्त परिवार में अपने भतीजे व भतीजियों को इस खेल से जोड़ दिया जिसके परिणाम स्वरूप बड़ी भतिजी मोनिका साहु नेशनल खिलाड़ी के रूप मे त्रिशूल खेली व बाद मे अनेक टूर्नामेंट खेलते हुए अन्तर्राष्ट्रीय फिड़े रेटिंग 1441 प्राप्त की व पिछले वर्ष भोपाल में आयोजित पश्चिम क्षेत्र अन्तविश्वविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में बोर्ड़ प्राइज़ प्राप्त किया। उससे छोटी दीपिका साहु युर्निवसिटी चैस प्लेयर के रूप मे कई अन्तर्राष्टीय रेटिंग टूर्नामेंट खेलकर पार्सल रेटिंग प्राप्त कर रखी है। इसके साथ सबसे छोटे भतिजे भावेष पण्डियार जो कि वर्तमान में 1617 रेटिंग प्राप्त कर राजस्थान के प्रतिभावान खिलाड़ियों मे अपना दर्ज करा चुका है। भावेष अण्डर 13 व 15 नेषनल खेल चुका है। व वर्तमान में सी.बी.एस.ई. वेस्ट जोन में बोर्ड़ प्राइज़ भी जीत चुका है।

लेकिन यहा सफर दुसरी पीढ़ी के साथ न थमकर तीसरी पीढ़ी यानी अपने ज्येष्ठ पुत्र विकास के पत्र मितांश व धैर्यंश व कपिल के पुत्र अनिरूद् के रूप मे शुरू हो चुका है। मितांश व अनिरूद् दोनों राष्ट्रीय अण्डर 7 प्रतियोगिता व कई अन्तर्राष्ट्रीय रेटिंग प्रतियोगिता खेल चुके है। इसके साथ ही परिवार के सबसे छोटे सदस्य धैर्यांष 4 वर्ष भी हाल ही में लेकसिटी दीपावली कप में अपना पर्दापण कर चुके है। तथा दोहित्री मोनि भी (3 वर्ष) शतरंज खिलाड़ी बनने की तैयारी मे है।

उपलब्धियां का सेहरा

राजेन्द्र तेली राजस्थान के पहले फिडे अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक व विकास साहु फिड़े निर्णायक बने

Rajendra Teli

राजेन्द्र तेली, वर्तमान फिड़े रेटिंग 1617, फिड़े आर्बिटर व नेशनल इस्ट्रक्टर, इंटरनेशनल रेटिंग चैस टूर्नामेंट श्रीगंगानगर 2007, 20वीं क्यूसैट इंटरनेशनल रेटिंग चैस टूर्नामेंट कोची 2008, राजस्थान स्टेट सीनियर ओपन चैस टूर्नामेंट जयपुर 2007, प्रथम स्नों सिटी इन्टरनेशनल रेटिंग चैस टूर्नामेंट शिमला 2007, राजस्थान सीनियर ओपन चैस प्रतियोगिता बीकानेर 2006, आॅल इण्डिया इंटर युनिवर्सिटी चैस टूर्नामेंट कानपुर 2006, अण्डर 14 स्टेट चैस आॅपन टूर्नामेंट बीकानेर 2000 इसके अलावा विभिन्न नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं मे कोच व मैनेजर की सेवाएॅं दे चुके है। महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन द्वारा महाराणा राजसिंह अवार्ड  2009 मे सम्मानित। वर्ष 2011 मे जिला स्तरीय सम्मान। भारतीय टीम प्रशिक्षक 2009 वियतनाम फिड़े रेटिंग शतरंज के तीनो फोरमेट मे फिड़े अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक व फिड़े इस्ट्रक्टर पटना में 1989 मे आयोजित अण्डर 25 1990 से लेकर 2008 तक 5 नेशनल ‘बी‘ प्रतियोगिताएॅं,1988 मे दिल्ली मे आयोजित इन्टरनेशनल आॅपन प्रतियोगिता पाश्र्वनाथ आॅपन दिल्ली 2009, लाॅयंस ओपन उदयपुर 2008, जयपुर ओपन जयपुर 2008, पिंकसिटी ओपन जयपुर 2005 व 1998, चेसमेन ओपन जयपुर 1988 से 1993, एल एल देव रेटिंग जोधपुर 1992, साइमल टेलनिल डिस्प्रल ब्लाइंड़ चैस प्रतियोगिता, कई नेशनल व इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं मे निर्णांयक, कोच, मैनेजर व विश्वविद्यालय टीम चयनकर्ता के रूप मे सेवाएॅं दे चुके है।

 
राजेन्द्र तेली राजस्थान के पहले फिडे अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक व विकास साहु फिड़े निर्णायक बने

Vikas Sahu

विकास साहु: स्वयं खिलाड़ी – अलीगढ़ फिड़े रेटेड़ चैस टूर्नामेंट 2016 उत्तर प्रदेश, तीर्थ चैस क्लब ओपन इन्टरनेशनल फिड़े रेटेड़ चैस टूर्नामेंट 2013 गुजरात,2 सुरत इन्टरनेशनल फिड़े रेटेड़ चैस टूर्नामेंट 2012 सुरत, बी.सी.ए. इन्टरनेशनल फिड़े रेटेड़ चैस टूर्नामेंट 2011 कोलकत्ता, राजस्थान स्टेट सीनियर ओपन चैस टूर्नामेेंट 2011 अजमेर, एस.एल. मंगरूण्डिया ओपन चैस टूर्नामेंट 2010 (चैम्पियन), 20 कोस्ट इन्टरनेशनल रेटिंग चैस टूर्नामेंट 2008 केरल, राजस्थान स्टेट सीनियर ओपन चैस चैम्पियनशिप 2007 जयपुर, लाॅयन्स क्लब महाराना इन्टरनेशनल फिड़े रेटिंग चैस टूर्नामेंट 2008 उदयपुर, स्नो सिटी इन्टरनेशनल रेटिंग चैस टूर्नामेंट 2007 शिमला, आॅल इण्डिया इन्टर युनिर्वसिटी चैस टूर्नामेंट 2006 कानपुर, राजस्थान स्टेट सीनियर ओपन चैस चैम्पियनशिप 2006 बीकानेर, अण्डर 14 बालक बीकानेर डिस्ट्रीक्ट चैस चैम्पियनशिप 2000 बीकानेर, 33 राजस्थान स्टेट सीनियर ओपन चैस चैम्पियनशिप 1995 नाथद्वारा, अण्डर 10 बालक बीकानेर डिस्ट्रीक्ट चैस चैम्पियनशिप 1995 बीकानेर,  अण्डर 11 बालक और बालिका 24जी नेशनल चैस चैम्पियनशिप 2010 चेन्नई, पी.पी.सावनी फिड़े इन्टरनेशनल चैस, सुरत 2012, अण्डर 11 बालक और बालिका 23 तक नेशनल चैस चैम्पियनशिप 2009 कर्नाटक, अण्डर 11 बालक और बालिका नेशनल चैस चैम्पियनशिप  2008 अहमदाबाद, अण्डर 17 बालक और बालिका माखनलाल हालदार मेमोरियल 18जी चैस चैम्पियनशिप 2007 ओडिशा

मोनिका साहु 1389 रेटिंग, वेस्ट जोन इन्टर यूनिर्वसिटी भोपाल 2016-17 (स्वर्ण पदक), वेस्ट जोन इन्टर यूनिर्वसिटी ओरगांबाद 2015-16, जे.एस.ई. इन्टर नेशनल रेटिंग ओपन चैस टूर्नामेंट जयपुर 2007,  प्रथम एन.एल. पण्डियार मेमोरियल इन्टरनेशनल फिड़े रेटेड़ लेकसिटी ओपन टूर्नामेंट 2009 (अण्डर 15 प्रथम स्थान),  लेकसिटी इन्टरनेशनल फिड़े रेटेड़ ओपन चेस टूर्नामेंट 2009, एन.एल.पण्डियार मेमोरियल इन्टरनेशनल फिड़े रेटेड़  2010 (बेस्ट उदयपुर अण्डर 13 बालिका), एन.एल.पण्डियार मेमोरियल इन्टरनेशनल फिड़े रेटेड़  2011, एन.एल.पण्डियार मेमोरियल इन्टरनेशनल फिड़े रेटेड़  2016 (बेस्ट महिला राजस्थान), 27जी नेशनल जुनियर अण्डर 19 बालिका चैस चैम्पियनशिप अजमेर 2012, 40जी नेशनल महिला महिला चेलेन्जर चैस चैम्पियनशिप केरल 2013, फिड़े रेटिंग चैस टूर्नामेंट तिर्थ क्लब अहमदाबाद 2013, 41जी  नेशनल महिला चेलेन्जर चैस चैम्पियनशिप गोवा 2014, एल.एन.जे. भीलवाड़ा ग्रुप फिड़े रेटेड़ चैस टूर्नामेंट उदयपुर 2015, पवना आॅल इण्डिया फिड़े रेटेड़ चैस टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश 2016

भावेष साहु (पण्डियार) 1617 रेटिंग, सी.बी.एस.ई. वेस्ट जोन इंटर स्कुल स्पोर्टस् और गेम चैम्पियनशिप 2016-17,  सी.बी.एस.ई. आॅल इण्डिया इंटर स्कुल स्पोर्टस् और गेम चैम्पियनशिप 2016-17, सी.बी.एस.ई. वेस्ट जोन इंटर स्कुल स्पोर्टस् और गेम चैम्पियनशिप 2017-18 (बोर्ड़ प्राइज़), दिल्ली चेस एसोसिएशन जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, दिल्ली 2017 (11जी स्थान), 4जी एन.एल.पण्डियार मेमोरियल इन्टरनेशनल फिड़े रेटेड़  2016, प्रथम एन.एल. पण्डियार मेमोरियल इन्टरनेशनल फिड़े रेटेड़ लेकसिटी ओपन टूर्नामेंट 2009,  एल.एन.जे. भिलवाड़ा ग्रुप फिड़े रेटेड़ चैस टूर्नामेंट उदयपुर 2015, 2 सुरत ओपन इंटरनेशनल फिड़े रेटेड़ 2013, फिड़े रेटिंग चैस टूर्नामेंट तिर्थ क्लब अहमदाबाद 2013, एन.एल.पण्डियार मेमोरियल इन्टरनेशनल फिड़े रेटेड़ 2011, एन.एच.पी.सी. फिड़े रेटेड़ चैस टूर्नामेंट 2014 दिल्ली, 14 पाश्र्वनाथ दिल्ली इन्टरनेशनल ओपन ग्रेंड़मास्टर चैस टूर्नामेंट 2016, ए.आर.सी.ए. अण्डर 15 चैस चैम्पियनशिप 2015 (प्रथम स्थान), स्टेट लेवल अण्डर 13 ओपन चैस टूर्नामेंट 2014 (प्रथम स्थान)

हिना साहु 1183, लेकसिटी इन्टरनेशनल फिड़े रेटेड़ ओपन चैस टूर्नामेंट 2009,  4जी एन.एल.पण्डियार मेमोरियल इन्टरनेशनल फिड़े रेटेड़  2016, एन.एल.पण्डियार मेमोरियल इन्टरनेशनल फिड़े रेटेड़  2010, इन्टर कोलेज टूर्नामेंट 2009-10 कपिल साहु: 9वी नेशनल चिल्ड्रन्स् चैस चैम्पियनशिप 1996, बीकानेर डिस्ट्रीक्ट चैस एसोसिएशन 2000 (द्वितीय स्थान), बीकानेर डिस्ट्रीक्ट चैस एसोसिएशन 1995 (द्वितीय स्थान), बीकानेर डिस्ट्रीक्ट चैस एसोसिएशन 2001, राजस्थान स्टेट सीनियर चैस टूर्नामेंट 1995

दिपिका साहु: वेस्ट जोन इन्टर यूनिर्वसिटी भोपाल 2016-17, एन.एल.पण्डियार मेमोरियल इन्टरनेशनल फिड़े रेटेड़  2016, पवना आॅल इण्डिया फिड़े रेटेड़ चैस टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश 2016, लाॅयन्स क्लब उदयपुर महाराना होली कप ओपन चैस चैम्पियनशिप 2016, प्रथम एन.एल. पण्डियार मेमोरियल इन्टरनेशनल  फिड़े रेटेड़ लेकसिटी ओपन टूर्नामेंट 2009, एन.एल.पण्डियार मेमोरियल इन्टरनेशनल फिड़े रेटेड़  2010 (बेस्ट उदयपुर अण्डर 9 बालिका), लेकसिटी इन्टरनेशनल फिड़े रेटेड़ ओपन चेस टूर्नामेंट 2009, एस.एल.मंगरूण्डिया मेमोरियल लेकसिटी होली कप ओपन फिड़े रेटिंग 2017

मितांश साहु: 31 नेशनल अण्डर 7 ओपन चैस चैम्पियनशिप 2017, 30 नेशनल अण्डर 7 ओपन चैस चैम्पियनशिप 2016, एन.एल.पण्डियार मेमोरियल इन्टरनेशनल फिड़े रेटेड़  2016, एन.एल.पण्डियार मेमोरियल स्टेट फिड़े रेटेड़ 2015, पवना आॅल इण्डिया फिड़े रेटेड़ चैस टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश 2016, द मेस्ट्रोस फिड़े चैस टूर्नामेंट 2016 जयपुर, वाइब्रेंट इन्टरनेशनल फिड़े रेटेड़ चैस टूर्नामेंट 2015, एस.एल.मंगरूण्डिया मेमोरियल 2015, एल.एन.जे. भीलवाड़ा ग्रुप फिड़े रेटेड़ चैस टूर्नामेंट उदयपुर 2015, ए.आर.सी.ए. अण्डर 15 चैस चैम्पियनशिप 2015,  अनिरूद् साहु: 31 नेशनल अण्डर 7 ओपन चैस चैम्पियनशिप 2017, ए.आर.सी.ए. अण्डर 7 स्टेट लेवल ओपन चैस टूर्नामेंट 2017, चैस इन लेकसिटी समर कप फिड़े रेटिंग चैस टूर्नामेंट 2017 बिलो 1600,  एस.एल.मंगरूण्डिया मेमोरियल लेकसिटी होली कप ओपन फिड़े रेटिंग 2017, द सिटी ओपन इन्टर स्कुल चैस चैम्पियनशिप 2017, एन.एल.पण्डियार मेमोरियल इन्टरनेशनल फिड़े रेटेड़  2016 धैर्यांष साहु: लेकसिटी ओपन चैस चैम्पियनशिप 2017 अण्डर 5

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags