राजेश शाह अध्यक्ष, ओमप्रकाश गोदावत कार्याध्यक्ष एवं प्रकाश सिंघवी महामंत्री बनें
राष्ट्र संत गुरू मां गणिनी आर्यिका 105 सुप्रकाशमति माताजी के बलीचा स्थित ध्यानोदय क्षेत्र में होने वाले चातुर्मास के लिए आज चातुर्मास 2017 के लिए कमेटी का गठन किया गया। जिसमें राजेश बी.शाह अध्यक्ष, ओमप्रकाश गोदावत कार्याध्यक्ष एवं प्रकाश सिंघवी महामंत्री निर्वाचित हुए।
राष्ट्र संत गुरू मां गणिनी आर्यिका 105 सुप्रकाशमति माताजी के बलीचा स्थित ध्यानोदय क्षेत्र में होने वाले चातुर्मास के लिए आज चातुर्मास 2017 के लिए कमेटी का गठन किया गया। जिसमें राजेश बी.शाह अध्यक्ष, ओमप्रकाश गोदावत कार्याध्यक्ष एवं प्रकाश सिंघवी महामंत्री निर्वाचित हुए। ओमप्रकाश गादोवत ने बताया कि हिरणमगरी से. 4 स्थित नागेन्द्रा भवन में बिराजित सुप्रकाशमति माताजी के सानिध्य में उक्त कमेटी का गठन किया गया। इसके अलावा कमेटी में गौरवाध्यक्ष महेन्द्र रजावत, मुख्य संयोजक हीरालाल मालवी, स्वागताध्यक्ष सुन्दरलाल डागरिया, भंवरलाल मुण्डलिया, खुबीलाल अदवासिया, शिरोमणी संरक्षक के रूप में राजेन्द्र कोठारी, झमकलाल अखावत, श्रीपाल धर्मावत, निर्मल मालवी, जय कारवां, कोषाध्यक्ष मेहनलाल विदावत, परामर्शक के रूप में नाथुलाल खलुडि़या, सेठ शान्तिलाल नागदा, लक्ष्मीलाल बोहरा, सुमतिलाल दुदावत, ओमप्रकाश चित्तौड़ा, बंशीलाल देवड़ा, सुरेन्द्र कुमार दलावत का चयन किया गया। इसके अलावा सांस्कृतिक समिति संयोजक के रूप में कवि दाड़म चन्द दाड़म, भोजन संयोजक संदीप सोंगानेरिया का चयन किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal