रजनी डांगी से नैतिकता के आधार पर महापौर पद त्यागने की मांग
प्रतिपक्ष नेता दिनेश श्रीमाली, उपनेता मनीष श्रीमाली, पार्षद राजेश सिंघवी, अजय पोरवाल, काजल आदिवाल ने नगर निगम, उदयपुर की महापौर रजनी डांगी से उनके पद से त्याग पत्र देने की मांग की।
प्रतिपक्ष नेता दिनेश श्रीमाली, उपनेता मनीष श्रीमाली, पार्षद राजेश सिंघवी, अजय पोरवाल, काजल आदिवाल ने नगर निगम, उदयपुर की महापौर रजनी डांगी से उनके पद से त्याग पत्र देने की मांग की।
यह जानकारी देते हुए प्रतिपक्ष प्रवक्ता काजल आदिवाल ने बताया कि 24 जून को साधारण सभा की आयोजित बैठक में समितियों के पुनर्गठन के प्रस्ताव पर बोर्ड के 32 सदस्यों ने विरोध किया, जिससे स्पष्ट है कि महापौर रजनी डांगी बोर्ड के बहुमत का विश्वास खो चुकी है। ऐसे में उन्हें नैतिकता के आधार पर अपने पद से त्याग पत्र दे देना चाहिये।
आदिवाल ने बताया कि महापौर रजनी डांगी पिछले लम्बे समय से सदन का विश्वास खो चुकी हैं, जिससे उदयपुर शहर की जनता की समस्याओं के समाधान एवं विकास के कार्य अवरूद्ध पड़े हैं। आदिवाल ने बताया कि रजनी डांगी ने अपनी हठधर्मिता एवं तानाशाही का रवैया अपनाते हुए कानून एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की भी अवहेलना कर रही हैं।
आदिवाल ने रजनी डांगी पर, पद पर रहते हुए कई बार कानून के विपरीत कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए भी निर्णय लिये जिससे पूरे बोर्ड की बदनामी हुई है। आदिवाल ने उदयपुर शहर के विकास को देखते हुए राज्य सरकार से उचित हस्तक्षेप की मांग की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal