"बजट प्रावधानों से राजसमन्द के विकास को मिलेगी नई दिशा" - दीप्ति माहेश्वरी, MLA


"बजट प्रावधानों से राजसमन्द के विकास को मिलेगी नई दिशा" - दीप्ति माहेश्वरी, MLA

राजसमंद के मार्बल उद्योग की समस्याओं के समाधान और स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता पर राज्य सरकार संवेदनशील है
 
Budget Provisions Will Give New Direction To The Development Of Rajsamand Deepti Maheshwari MLA Rajsamand, BJP

भीलवाड़ा के सांसद एवं प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल के राजसमन्द आगमन पर विधायक दीप्ति ने जिला पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भावभीना स्वागत किया। जिला कार्य समिति की बैठक में विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने प्रदेश एवं भारत सरकार के बजट की सराहना करते हुए कहा कि विकसित भारत विकसित राजस्थान ही हमारा संकल्प है।

विधायक दीप्ति ने राज्य सरकार के बजट में राजसमन्द के लिए हुई घोषणाओं को विकास की नई दिशा देने वाली बताया। मुख्यमंत्री भजनलाल, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और उपमुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा का बजट घोषणाओं के लिए आभार व्यक्त किया। राजसमंद के मार्बल उद्योग की समस्याओं के समाधान और स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता पर राज्य सरकार संवेदनशील है।

कमला नेहरू स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कमला नेहरू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच कर वहां भर्ती रोगियों के कुशल क्षेम का संज्ञान लिया। कांकरोली में मारपीट की घटना में घायल भाणा निवासी किशन कुमावत से मिल कर उनके स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों को ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के निर्देश दिए। चिकित्सालय की व्यवस्थाओं, नि:शुल्क दवा वितरण एवं जांच की स्थिति का अवलोकन किया। चिकित्सालय में फर्श सफाई की नई मशीन का उद्घाटन किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal