जार प्रदेश अध्यक्ष पद पर राकेश कुमार शर्मा व महासचिव पद पर संजय सैनी फिर से निर्विरोध निर्वाचित

जार प्रदेश अध्यक्ष पद पर राकेश कुमार शर्मा व महासचिव पद पर संजय सैनी फिर से निर्विरोध निर्वाचित

उदयपुर के सुभाष शर्मा उपाध्यक्ष,  कौशल मूंदड़ा प्रदेश सचिव व राजेश वर्मा कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित

 
जार प्रदेश अध्यक्ष पद पर राकेश कुमार शर्मा व महासचिव पद पर संजय सैनी फिर से निर्विरोध निर्वाचित
जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के प्रदेश कार्यकारिणी चुनाव निर्विरोध रूप से सम्पन्न हो गए।

जयपुर/उदयपुर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के प्रदेश कार्यकारिणी चुनाव निर्विरोध रूप से सम्पन्न हो गए। निवर्तमान अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा दुबारा निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। वहीं प्रदेश महासचिव पद पर संजय सैनी फिर से निर्विरोध चुने गए हैं। उदयपुर से वरिष्ठ पत्रकार सुभाष शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर, कौशल मूंदड़ा प्रदेश सचिव पद पर तथा राजेश वर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए हैं।

मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट एम. फारुख बेग ने मंगलवार को प्रदेश कार्यकारिणी के निर्वाचन की घोषणा की। कार्यकारिणी में प्रदेश कोषाध्यक्ष पद पर लेशिष जैन निर्वाचित हुए हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष के पदों पर वरिष्ठ पत्रकार ओम चतुर्वेदी (पाली), श्री दीपक लवानिया (फर्स्ट इंडिया भरतपुर), कुश कुमार मिश्रा (संपादक पत्रिकार ब्यूरो बारां), उपेन्द्र शर्मा (पूर्व संपादक राजस्थान पत्रिका अजमेर व अहमदाबाद भीलवाड़ा), अनुराग हर्ष (संपादक, नेशनल राजस्थान बीकानेर), विजय मौर्य (एडिटर इन चीफ सबगुरु अजमेर) निर्वाचित हुए हैं। 

इसी तरह प्रदेश सचिव के पदों पर वरिष्ठ पत्रकार मुकेश शर्मा (राजस्थान पत्रिका जयपुर), ब्रजेश व्यास (एडिटर इन चीफ न्यूज फ्लैश जयपुर), महेश बालाहेड़ी (संपादक दौसा), संतोष खाचरियावास (दैनिक नवज्योति अजमेर), भाग सिंह (राजस्थान पत्रिका जयपुर) व अजय शर्मा (पूर्व संपादक राजस्थान पत्रिका टोंक) चुने गए हैं। 

इसी तरह 21 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी में संत कौशिक (दैनिक भास्कर भरतपुर), विनोद कुमार गौतम (कहां का सम्राट अजमेर),चंचल सनाढ्य (न्यूज 18 प्रतापगढ़), चक्रेश जैन (समाचार जगत जयपुर), अजय कुमार शर्मा (समाचार जगत जयपुर), सुधीर शर्मा (महानगर टाइम्स जयपुर), प्रवीण कुमार कोठारी (एवन टीवी डूंगरपुर), पुखराज कुमावत (दैनिक मेघदूत टाइम्स सुमेरपुर पाली), दिलीप जैन (दैनिक नवज्योति झालावाड़), शिवराज गुजर (महानगर टाइम्स जयपुर), सुनील आचार्य (टीवी9 सिरोही), साकेत गोयल (जी राजस्थान पिण्डवाडा सिरोही), मनीष कुमार शर्मा (राजस्थान पत्रिका जयपुर), अमित काला (फोटो जर्नलिस्ट्स जयपुर), कमल किशोर शर्मा (डीपीके दौसा), जितेन्द्र शर्मा (राइट थीकिंग जयपुर), सईद मिर्जा (आवाज इंडिया न्यूज बांसवाड़ा), अशोक श्रीमाल (कार्टूननिस्ट जयपुर), अवनीश पाराशर (करौली), महेश शर्मा (दैनिक भास्कर जयपुर) निर्वाचित हुए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी बेग ने बताया कि अध्यक्ष (एक पद), महासचिव (एक पद), कोषाध्यक्ष (एक पद), उपाध्यक्ष (सात पद), सचिव (सात पद) व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों (21 पद) के लिए 52 नामांकन पत्र प्राप्त हुए। नामांकन वापसी की तिथि के दिन 5 अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष पद पर विकास शर्मा व भाग सिंह, महासचिव पद पर मुकेश शर्मा ने नामांकन पत्र वापस लेकर अध्यक्ष पद पर राकेश कुमार शर्मा व महासचिव पद पर संजय कुमार सैनी को समर्थन किया। इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले मनीष गोधा व अजय शर्मा ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए। वहीं प्रदेश सचिव पद पर से नामांकन पत्र भरने वाले जगदीश शर्मा व दीपेन्द्र सिंह ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए सात प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र विड्रो कर लिए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal