रैली फाॅर विन्स का लेकसिटी में भव्य स्वागत


रैली फाॅर विन्स का लेकसिटी में भव्य स्वागत

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 द्वारा गुजरात एवं राजस्थान में पूरे डिस्ट्रिक्ट में स्वछता जागरूकता को लेकर रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय द्वारा संचालित रैली फाॅर विन्स प्रोजेक्ट को प्रत्येक राजकीय स्कूल मे पंहुचाने के उद्देश्य से 5 जनवरी से गुजरात के माण्डवी शहर से 11 कारों में 38 सदस्यों के साथ रवाना हुई कार रैली आज शाम उदयपुर पहुंची, जहाँ रोटरी बजाज भवन में रैली का भव्य स्वागत किया गया। रैली का नेतृत्व रोटरी प्रान्तपाल सेवानिवृत्त कैप्टन नीरज सोगानी कर रहे है।

 

रैली फाॅर विन्स का लेकसिटी में भव्य स्वागत

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 द्वारा गुजरात एवं राजस्थान में पूरे डिस्ट्रिक्ट में स्वछता जागरूकता को लेकर रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय द्वारा संचालित रैली फाॅर विन्स प्रोजेक्ट को प्रत्येक राजकीय स्कूल मे पंहुचाने के उद्देश्य से 5 जनवरी से गुजरात के माण्डवी शहर से 11 कारों में 38 सदस्यों के साथ रवाना हुई कार रैली आज शाम उदयपुर पहुंची, जहाँ रोटरी बजाज भवन में रैली का भव्य स्वागत किया गया। रैली का नेतृत्व रोटरी प्रान्तपाल सेवानिवृत्त कैप्टन नीरज सोगानी कर रहे है।

डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर निगम चौधरी ने बताया कि कार रैली माण्डवी से रवाना होकर भुज, अंजार, कलोल, गांधीधाम, अहमदाबाद, मेहसाना, पाटन, डिसा, पालनपुर, आबूरोड़ होती हुई आज शाम उदयपुर पंहुची। रोटरी बजाज भवन में कार रैली के सभी 38 सदस्यों का शहर के सभी 9 रोटरी क्लबों रोटरी क्लब उदयपुर, रोटरी क्लब एलीट,रोटरी क्लब राॅयल, रोटरी क्लब मींरा, रोटरी क्लब वसुधा, रोटरी क्लब उदय, रोटरी क्लब हेरिटेज, रोटरी क्लब मेवाड़, रोटरी क्लब पन्ना एवं इनरव्हील क्लब उदयपुर की ओर से भव्य स्वागत किया गया।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

रैली के डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर मनु पालीवाल ने बताया कि टीम वर्क के दम पर सोशल मीडिया के साथ समाज व देशभर में रोटरी की बेहतर ईमेज बनी है। अब तक बीच मार्ग में आये सभी राजकीय विद्यालयों के करीब 5000 बच्चों को टाॅयलेट व वाॅश स्टेशन का उद्घाटन कर बच्चों को स्वच्छता का संदेश दिया। सभी बच्चों को रैली की ओर से स्वेटर एवं स्कूल बैग प्रदान किये 8000 बच्चों को इस प्रोजेक्ट की जानकारी देने का लक्ष्य रखा गया है।

 

रैली की स्थानीय कोर्डिनेटर मधु सरीन ने बताया कि रैली 10 जनवरी को प्रातः कार रैली चित्तौड़ के लिये रवाना होगी। आज शाम रोटरी बजाज भवन में आयोजित समारोह में कहा कि समाज को जागरूक करने के लिये रैली बेहतर माध्यम है। इस अवसर पर उदयपुर के सभी 9 रोटरी क्लबों द्वारा विन्स पर किये गये कार्यो का पावर पाॅइन्ट प्रजेन्टेशन दिया गया।

रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष ओ.पी.सहलोत ने बताया कि रैली 12 जनवरी को जयपुर में जाकर पूर्ण होगी। रैली बीच मार्ग में 75 रोटरी क्लबों एवं 8000 से अधिक बच्चों को स्वच्छता की प्रेरणा देगी। समारोह को मुकेश जनवा, प्रो. महीप भटनागर सहित अनेक वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन वीना सनाढ्य ने किया।

सहायक प्रांतपाल गजेन्द्र जोधावत ने बताया कि 9 जनवरी को काफिला कैलाशपुरी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जायेगा, जहाँ पर बच्चों को रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के विन्स प्रोजेक्ट के तहत स्वच्छता को लेकर हाथ धोने एवं टॅायलेट की सफाई रखनें संबंधी जानकारी देगा। इस अवसर पर रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा शूज एवं स्वेटर दिये जायेंगे।

श्रद्धा गट्टानी ने बताया कि 9 जनवरी की शाम को उनके सम्मान में रोटरी बजाज भवन में सांस्कृतिक कार्यकम आयोजित किया जायेगा। आशीष चोर्डिया ने बताया कि 10 जनवरी को प्रातः काफिले को लवकुश इण्डोर स्टेडियम से 11 कारों का काफिला व केप्टन (सेवानिवृत्त) नीरज सोगानी व बिन्दु सोगानी के साथ जयपुर तक जायेगा। यह काफिला गुरूवार को स्वरूपसागर, फतहसागर,यूआईटी सर्किल, सहेली मार्ग, फतहपुरा, आर.के. सर्किल, एयरपोर्ट रोड़ होते हुए चित्तौड़ के लिये रवाना होगा।

वीना सनाढ्य ने बताया कि इस पूरे आयोजन को सफल बनाने के लिये सहायक प्रांतपाल गजेन्द्र जोधावत, श्रद्धा गट्टान, आशीष चोर्डिया एवं वीना सनाढ्य व उनकी टीम जुटी हुई है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal