विश्व श्रवण दिवस पर निकली रैली


विश्व श्रवण दिवस पर निकली रैली

विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती शमा परवीन एवं श्रीमती प्रेम आचार्य के नेतृत्व में 200 छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली
 
विश्व श्रवण दिवस पर निकली रैली
विश्व श्रवण दिवस पर आज विकलांग कल्याण समिति,मूक एवं बधिर विद्यालय की ओर से अम्बामाता स्थित विद्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि अरावली हाॅस्पीटल के निदेशक डाॅ. आनन्द गुप्ता थे।

उदयपुर 3 मार्च 2020। विश्व श्रवण दिवस पर आज विकलांग कल्याण समिति,मूक एवं बधिर विद्यालय की ओर से अम्बामाता स्थित विद्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि अरावली हाॅस्पीटल के निदेशक डाॅ. आनन्द गुप्ता थे।

इस अवसर पर डाॅ. गुप्ता ने मूक एवं बधिर बच्चों को हर संभव मदद देने की बात कहीं। अमेरीकन हाॅस्पीटल के ईएनटी सर्जन डाॅ. कनिष्क मेहता ने बच्चों में स्वयं आत्म निर्भर होने का हौंसला दिया। 

इस अवसर पर मूक एवं बधिर विद्यालय के विकलांग डाॅ.यशवन्तसिंह कोठारी ने विद्यालय की गतिविधियों एवं उसके विकास की जानकारी दी। श्रीमती सुनीता भण्डारी ने शीघ्र एवं प्रभावशाली हस्तक्षेप पर बल दिया ताकि बच्चें शीघ्र मुख्य धारा से जुड़ सके। इस अवसर पर बच्चों द्वारा बनायें गये पोस्टरों की प्रदर्शनी लगायी गयी। जिसका अतिथियों ने अवलोकन किया। 

विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती शमा परवीन एवं श्रीमती प्रेम आचार्य के नेतृत्व में 200 छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली।  जिसे अतिथियों ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली अरावली हाॅस्पीटल से रवाना हो कर यूको बैंक,महावीर मेडीकल स्टोर पंहुची, जहाँ पर स्टोर द्वारा बच्चों को जलपान कराया गया। 

तत्पश्चात रैली सुभाष चौराहा होते हुए प्रज्ञा चक्षु उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पंहुची। यहाँ पर एम बी हाॅस्पीटल के ईएनटी विभाग द्वारा जांच शिविर लगाया गया। जिसमें 150 बच्चें लाभान्वित हुए।  चिकित्सा विभाग के विकास टेलर द्वारा सेवाएं दी गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub