डूंगरपुर में हाइवे पर दो दिन से उपद्रव जारी


डूंगरपुर में हाइवे पर दो दिन से उपद्रव जारी 

शिक्षक भर्ती के पद आरक्षित करने की मांग को लेकर उदयपुर अहमदाबाद हाइवे पर  उपद्रव 

 
डूंगरपुर में हाइवे पर दो दिन से उपद्रव जारी
प्रदर्शनकारियों ने होटलों और पेट्रोप पंप में तोड़फोड़ की; इंटरनेट बंद, हाइवे पर लगा लंबा जाम 

संभाग के डूंगरपुर जिले में शिक्षक भर्ती के अनारक्षित पदों को जनजाति वर्ग से भरने की मांग को लेकर अभ्यर्थी 7 सितंबर से विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियो का दूसरे दिन शुक्रवार को भी उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर प्रदर्शनकारियों का उपद्रव जारी है। डूंगरपुर जिले के सिसोद से मोतली मोड़ के बीच पांच किलोमीटर का एरिया 24 घंटे से प्रदर्शनकारियों के कब्जे में है। इधर उपद्रव के चलते उदयपर अहमदाबाद हाइवे पूरी तरह जाम हो गया है। उदयपुर के बेड़वास पर हाइवे पर लंबा जाम लग गया है। 

उपद्रवियों ने हाईवे पर स्थित होटलों और पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ कर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। वहीँ पेट्रोल पंप पर खड़े टैंकर में भी आग लगा दी। उग्र भीड़ ने शुक्रवार को एक ट्रक कब्जे में ले लिया। ट्रक में बैठकर उपद्रवियों ने पुलिस जाब्ते पर भी हमला किया। जिसके कारण पुलिस के सभी अधिकारी और जाब्ते को मौके से पीछे हटना पड़ा।

प्रदर्शन करने वाले शिक्षक भर्ती के अनारक्षित 1167 पदों को एसटी वर्ग से भरने की मांग कर रहे हैं। जिसको लेकर कांकरी डूंगरी पहाड़ी पर 17 दिन से प्रदर्शन चल रहा था। गुरुवार को अभ्यर्थियों का प्रदर्शन उग्र हो गया था। उपद्रवियों से बात करने पहुंचा प्रतिनिधिमंडल भी खाली हाथ लौट गया। पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा ने कहा कि उपद्रवी बातचीत के लिए तैयार नहीं हैं। जिसके बाद पुलिस द्वारा घेरा बनाकर प्रतिनिधि मंडल को बाहर निकाला गया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए रबर की गोलियां चलाई हैं। उपद्रवी लगातार पुलिस पर पहाड़ी से पथराव कर रहे हैं। उपद्रवी ट्यूब से बनाई गुलेल से पुलिस पर पत्थर फेंक रहे हैं। इससे पुलिस को पीछे हटना पड़ रहा है। उधर प्रशासन वार्ता के जरिए मामले को हल करने में भी लगा है। दस लोगों के प्रतिनिधिमंडल से प्रशासन वार्ता के प्रयास में जुटा है।

शुक्रवार सुबह पुलिस ने उपद्रवियों को एक किलोमीटर पीछे खदेड़ा तथा फंसे हुए वाहनों को रवाना करवाया। इसके बाद पुलिस को फिर पीछे हटना पड़ा। उपद्रवी अभी भुवाली के पास हाईवे व डूंगरी पर डटे हैं कलेक्टर व एसपी सहित सभी आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

प्रदर्शन करने वाले लोगों ने बड़े बड़े पत्थर डालकर हाईवे जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया। एसपी की गाड़ी समेत 3 सरकारी वाहन फूंक डाले। इस अंधाधुंध पत्थरबाजी में एएसपी, डीएसपी, थानेदार समेत 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए। बिछीवाड़ा थानाधिकारी इंद्रजीत परमार पुलिस जाप्ता के साथ अभ्यर्थियों को समझाने के लिए गए। हाईवे खोलने को कहा, लेकिन वे नहीं माने। इस दौरान अचानक पत्थर की बौछार शुरू हो गई। बिछीवाड़ा पुलिस ने कोविड महामारी के नियम तोड़ने और गैर जमानती धारा में दो अलग अलग मामले दर्ज किए थे। इसकाे लेकर अभ्यर्थियाें में गुस्सा था।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal