उदयपुर 22 मार्च 2023। पवित्र माह रमजान का महीना दाऊदी बोहरा समुदाय के कैलेंडर के अनुसार आज 22 मार्च 2023 बरोज़ बुधवार को शुरू हुआ। जहाँ आज समाजजनो ने पहले रोज़ा रख कर शुरुआत की। इस माह में समाजजन पूरे महीने के रोज़े रख कर सभी पांचो वक्त की नमाज़ मस्जिदों में अदा करते है। इस माह में मस्जिदों में नमाज़ियों की चहल पहल और इफ्तारी के समय मुस्लिम मोहल्लो की रौनक पूरे परवान पर होती है।
बोहरा समुदाय आज से आगामी 30 दिनों तक समाजजन रोज़े और इबादत में मशगूल रहेंगे। रमज़ान की आमद को लेकर सभी मस्जिदों में नमाज़ और इबादत की तैयारियां शुरू हो गई है।
दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता मनसूर अली ओड़ावाला ने बताया की रसूलपुरा, वजीहपुरा, मोहियदपुरा, खानपुरा, चमनपुरा, खांजीपीर, खारोल कॉलोनी और पुला स्थित हॉल में प्रतिवर्ष की भांति रमज़ान की नमाज़ अदा की जाएगी। इस माह में लोग रोज़े, इबादत, ज़कात और सदका (दान) देने का विशेष महत्व है।
रमज़ान माह में 22 तारीख यानि 12 अप्रैल 2023 को लैलतुल कद्र की रात मानी जाएगी जबकि आखिरी जुमा यानि जुमातुल विदा 24 रमज़ान (14 अप्रैल 2023) को मनाया जायेगा। 30 रोज़े पूरे होने पर ईद उल फ़ित्र का त्यौहार शुक्रवार 21 अप्रैल 2023 को मनाया जायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal