रणकपुर भारत का अद्वितीय मंदिर: ब्रेट ली


रणकपुर भारत का अद्वितीय मंदिर: ब्रेट ली

आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर व तेज गेंन्दबाज ब्रेट ली व मिस युनिवर्स आस्ट्रेलिया 2010 जेसिन्ता कैंपबेल आस्ट्रेलिया के एक टीवी चेनल द्वारा ट्रेवल्स शो के तहत भारतीय विरासत एवं टूरीजम पर बन रही डाक्यूमेंट्री फिल्म के लिये आज दोपहर 12 बजे विश्व प्रसिद्ध रणकपुर जैन मंदिर पहुंचे जहां उन्होने करीब एक घन्टे तक रणकपुर मंदिर की अद्वितीय स्थापत्यकला को निहारा तथा मंदिर की बारीक कलाकृतिकी बनावट एवं यहाँ के शान्त वातावरण के कायल हो गये।

 

रणकपुर भारत का अद्वितीय मंदिर: ब्रेट ली

आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर व तेज गेंन्दबाज ब्रेट ली व मिस युनिवर्स आस्ट्रेलिया 2010 जेसिन्ता कैंपबेल आस्ट्रेलिया के एक टीवी चेनल द्वारा ट्रेवल्स शो के तहत भारतीय विरासत एवं टूरीजम पर बन रही डाक्यूमेंट्री फिल्म के लिये आज दोपहर 12 बजे विश्व प्रसिद्ध रणकपुर जैन मंदिर पहुंचे जहां उन्होने करीब एक घन्टे तक रणकपुर मंदिर की अद्वितीय स्थापत्यकला को निहारा तथा मंदिर की बारीक कलाकृतिकी बनावट एवं यहाँ के शान्त वातावरण के कायल हो गये।

उन्होने रणकपुर दौरे के अनुभव को व्यक्त करते हुये मंदिर की विजिट बूक में लिखा कि रणकपुर मंदिर भारत का अतुलिय एवं अद्वितीय मंदिर है, यहाँ पहुँचने पर मन में आध्यात्मिक शान्ति का अनुभव होता है।

रणकपुर भारत का अद्वितीय मंदिर: ब्रेट ली

ब्रेट ली व मिस युनिवर्स कैंपबेल के साथ टीवी चेनल टीम के टीमोथी फिलिप्स थे। वे आज दौपहर रणकपुर पहुंचे जहां प्रमुख पुजारी सन्दीप शर्मा, जय प्रकाश शर्मा, हसमुख शर्मा, मंदिर के प्रबन्धक नैमायी चन्द जैन एंव एडवोकेट मुकेश सुथार ने इनकी अगवानी की।

रणकपुर भारत का अद्वितीय मंदिर: ब्रेट ली

पुजारी शर्मा ने इन दोनों सेलीब्रेटी व उनके साथियो को मंदिर से जुडे इतिहास एंव स्थापत्य कला, मंदिर की बनावट के सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी दी। इससे पूर्व ब्रेट ली व जेसिन्ता ने भगवान आदिनाथ की विधिवत पूजा अर्चना की। पूजारी शर्मा ने दोनो सेलिब्रिटी को मंदिर परीसर में ही योग से आध्यात्मिक शान्ति का अनुभव करवाया।

रणकपुर भारत का अद्वितीय मंदिर: ब्रेट ली

मंदिर अवलोकन के बाद ब्रेट ली व मिस युनिवर्स ने होटल राणकपुर हिल रिसोर्ट में लंच किया तथा प्रस्थान किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags