geetanjali-udaipurtimes

शिल्पग्राम में रंग मल्हार, साइकिल रंगेंगे कलाकार

शहर के सुधी कलाकारों के सहयोग से पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के सहयोग से रविवार 9 जुलाई को हवाला गांव स्थित शिल्पग्राम में ‘‘रंग मल्हार’’ का विशेष आयोजन किया जायेगा। केन्द्र निदेशक श्री फुरकान ख़ान ने इस आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि वर्षा ऋतु के आगमन का स्वागत सभी करते हैं। सावन की ठण्डी फुहार के बीच कलाकार अपनी अभिव्यक्ति के साथ इस ऋतु का अभिवादन करत

 | 
शिल्पग्राम में रंग मल्हार, साइकिल रंगेंगे कलाकार

शहर के सुधी कलाकारों के सहयोग से पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के सहयोग से रविवार 9 जुलाई को हवाला गांव स्थित शिल्पग्राम में ‘‘रंग मल्हार’’ का विशेष आयोजन किया जायेगा।

केन्द्र निदेशक श्री फुरकान ख़ान ने इस आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि वर्षा ऋतु के आगमन का स्वागत सभी करते हैं। सावन की ठण्डी फुहार के बीच कलाकार अपनी अभिव्यक्ति के साथ इस ऋतु का अभिवादन करता आया है। महाकवि कालिदास से ले कर आज तक के कला नवीसों ने अपने अपने ढंग से ऋतुओं का स्वागत किया है। इसी श्रंखला में राजस्थान के प्रसिद्ध चित्रकार डॉ. विद्यासागर उपध्याय ने ‘‘रंग मल्हार’’ की कल्पना आठ वर्ष पूर्व की तथा हर वर्ष जयपुर में एक पूरे दिन कलाकार ऋतु को समर्पित करता है। चित्रकार नरेन्द्र सिंह ‘‘चिन्टू’’ तथा मूर्तिशिल्प कलाकार हेमन्त जोशी के प्रयासों से उदयपुर में इसका आयोजन पहली बार किया जा रहा है।

चित्रकार चिन्टू ने बताया कि गत वर्ष इस आयोजन के अंतर्गत छातों को अनूठे अंदाज में सजाया गया था। इस वर्ष के एक दिवसीय आयोजन के अंतर्गत रविवार सुबह शिल्पग्राम में इस वर्ष यह आयोजन 9 जुलाई को हवाला गांव के शिल्पग्राम में आयोजित होगा। इस थीम बेस्ड कार्यक्रम में शताधिक कलाकार व बाल प्रतिभाएँ भाग लेंगी। इस वर्ष की थीम ‘‘साईकिल’’ रखा गया है। उन्होंने बताया कि साईकिल का आविष्कार हुए तकरीबन 200 वर्ष हो गये हैं इस उपलक्ष्य में इस वर्ष साईकिल्स को कलात्मक रंगों से सुसज्जित किया जायेगा।

हेमन्त जोशी ने इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन में उदयपुर के वरिष्ठ, युवा एवं शौकिया चित्रकारों के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी भाग लेंगे। रविवार सुबह शिल्पग्राम में साईकिलों को रंगा जायेगा तथा इसके बाद एक साईकिल रैली शिल्पग्राम से राजीव गांधी पार्क तक निकाली जायेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal