आरएएस मुख्य परीक्षा आज से शुरू
आरएएस मुख्य परीक्षा-2012 गुरूवार से शुरू हुई। इसको लेकर विभाग द्वारा राज्य भर के संभाग मुख्यालयो पर परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे, जिसमे प्रदेश 83 केन्द्रो पर आयेजित इस परीक्षा मे 25 हजार 81 अभ्यर्थीयों परीक्षा दी।
आरएएस मुख्य परीक्षा-2012 गुरूवार से शुरू हुई। इसको लेकर विभाग द्वारा राज्य भर के संभाग मुख्यालयो पर परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे, जिसमे प्रदेश 83 केन्द्रो पर आयेजित इस परीक्षा मे 25 हजार 81 अभ्यर्थीयों परीक्षा दी।
परीक्षा समन्वयक व अति. जिला कलेक्टर(शहर) ने बताया कि इस परीक्षा को लेकर शहर मे 4 केन्द्र बनाये गये थे, जहाँ पर 1793 अभ्यर्थियो ने परीक्षा दी। आयेग की नकल पर कारवाई के लिए तीन अधिकारियो का फ्लाइंग दस्ता भी किया है।
परीक्षा के पहले चार 30 मई से 3 जुन तक दिन चार अनिवार्य पेपर होगे और दुसरे दौर मे 4 जुन से 17 जुन तक वैकल्पिक पेपर की परीक्षाओं होगी।
परीक्षा लिए शहर मे गुरू गोविन्द सिंह सीनियर सेकैण्डरी स्कुल, राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कुल रेजिडेन्सी, फतह स्कुल, राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कुल भुवाणा को परीक्षा केन्द्र बताये गये थे। इन केन्द्रो पर अनिवार्य पेपर होगे जबकि वैकल्पिक पेपर के लिए गुरू गोवन्द सिंह स्कुल व राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कुल भुवाणा परीक्षा केन्द्र होंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal