उदयपुर शहर के 104 केन्द्रों पर होगी आरएएस प्री परीक्षा
आगामी 5 अगस्त को उदयपुर शहर के 104 केन्द्रों पर आयोजित एक पारीय राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में 30764 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
आगामी 5 अगस्त को उदयपुर शहर के 104 केन्द्रों पर आयोजित एक पारीय राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में 30764 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) चांदमल वर्मा ने बताया कि परीक्षा के सुव्यस्थित आयोजन को लेकर विभिन्न तैयारियां की जा रही है इसके तहत परीक्षा में नकल रोकथाम, कानून व्यवस्था एवं परीक्षा के सुव्यवस्थित सुचारू रूप में संचालन के लिए परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त जाब्ता एवं केन्द्रों की निगरानी के लिए पर्यवेक्षक की नियुक्ति की जा रही है, तथा अतिरिक्त सुरक्षा की दृष्टि से सतर्कता दलों के गठन में प्रशासनिक अधिकारियों मय पुलिय अधिकारी को नियुक्त किया जा रहा है।
नोडल अधिकारी नियुक्त
श्री वर्मा ने बताया कि परीक्षा में अवांछित तत्वों की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) को इस परीक्षा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही परीक्षा में बड़ी मात्रा में अभ्यर्थियों के भाग लेने के कारण रोडवेज, रेलवे, यातायात पुलिस, अजमेर विद्युत वितरण लिमिटेड, सीएमएचओ, आरपीएफ व जीआरपी आदि विभागों को अपने-अपने विभागों संबंधी कार्यों के लिए निर्देशित किया गया है इसी के साथ अभ्यर्थियों की सुविधा एवं सूचनाओं के आदान -प्रदान के लिए जिला कलक्टर कार्यालय में कन्ट्रोल रुम भी स्थापित किया जा रहा है जो 3 अगस्त से प्रभावी रहेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal