राष्ट्रसंत चंद्राननसागर सूरीश्वर म.सा. नवरत्न कॉम्पलेक्स पंहुचे


राष्ट्रसंत चंद्राननसागर सूरीश्वर म.सा. नवरत्न कॉम्पलेक्स पंहुचे

सुरेखा लोढ़ा चेरिटेबल ट्रस्ट एवं प्रहलाद राय-किशनलाल नोलखा के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ शुक्रवार से राष्ट्रसंत आचार्य चंद्रानन सागर सुरीश्वर महाराज के भव्य प्रवेश के साथ होगा। ट्रस्ट के संयोजक हस्तीमल लोढ़ा ने बताया कि कार्

 
राष्ट्रसंत चंद्राननसागर सूरीश्वर म.सा. नवरत्न कॉम्पलेक्स पंहुचे

सुरेखा लोढ़ा चेरिटेबल ट्रस्ट एवं प्रहलाद राय-किशनलाल नोलखा के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ शुक्रवार से राष्ट्रसंत आचार्य चंद्रानन सागर सुरीश्वर महाराज के भव्य प्रवेश के साथ होगा।

ट्रस्ट के संयोजक हस्तीमल लोढ़ा ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मेवाड़ की धरा पर पहली बार गुरूदेव का आगमन हुआ है। आज वे नवरत्न कॉम्पलेक्स पंहुचे; जहाँ उन्होनें आयोजित धर्मसभा को संबोधित किया।

शुक्रवार को आचार्यश्री का प्रात: 8 बजे थोब की बाड़ी से बेण्ड बोज, घोड़े आदि के साथ सुरजपोल स्थित वासूपूज्य जैन धर्मशाला में भव्य प्रवेश होगा। 30 मार्च रविवार को सांय साढ़े सात बजे से श्री नाकोड़ा पाश्र्व भैरव महाभक्ति कार्यक्रम का टाऊनहॉल प्रांगण में व्यापक स्तर पर आयोजन होगा। जिसमें प्रख्यात भजन गायक मुबंई के नरेन्द्र वाणीगोता ‘निराला’ सुरीले स्वर में भैरव भक्ति के भजन प्रस्तुत करेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गुलाबचन्द कटारिया, जिला एंव सत्र न्यायाधीश मेघना जैन, जिला प्रमुख मधु मेहता, महापौर रजनी डांगी, महावीर युवा मंच के संरक्षक राजकुमार फत्तावत, उद्यमी एवं समाजसेवी ओमप्रकाश मेहता तथा भीण्डर पंचायत समिति प्रधान चमनशेखर सुथार होंगे।

नाकोड़ा धाम मुबंई के ट्रस्टी प्रहलाद राय नोलखा ने बताया कि टॉलन हाल परिसर में ही 31 मार्च सोमवार को प्रात: साढ़े नौ बजे प्रकट प्रभावी, सुखदायक महामांगलिक सुनायेंगे। जिसमें आचार्य चंद्राननसागर सुरीश्वर महाराज सभी का मांगलिक सुनायेंगें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags