रतनदेवी बापना का मरणोपरांत नेत्रदान व देहदान


रतनदेवी बापना का मरणोपरांत नेत्रदान व देहदान

RNT कॉलेज में किया नेत्रदान व् देहदान 
 
eye and body donation

उदयपुर 9 जुलाई 2024 । शहर के गायत्री नगर हिरणमगरी सेक्टर पांच निवासी सुश्राविका रतनदेवी बापना के संथारासं लेखना पूर्वक समाधिमरण के पश्चात उनकी इच्छानुसार उदयपुर के रविन्द्रनाथ टैगोर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में नेत्रदान व देहदान किया गया ।

इस अवसर पर उनके पुत्र पूर्व पार्षद ललित बापना व नरेश बापना ने समर्पण पत्र पर हस्ताक्षर कर यह प्रक्रिया पूर्ण की। 

इस मौके पर उदयपुर विधायक ताराचंद जैन, भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश भट्ट, विजय प्रकाश विप्लवी, पार्षद लोकेश गौड, पूर्व पार्षद जगदीश मेनारिया, संजीव जैन, अजय गुप्ता व रतनदेवी की पुत्री आशा कोठारी, दामाद अनिल कोठारी  परिवार व समाजजन उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal