रावलिया खुर्द पंचायत पूर्णतः खुले में शौच से मुक्त
उदयपुर जिले के गोगुन्दा पंचायत समिति की रावलिया खुर्द पंचायत को बुधवार 16 दिसंबर को स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत पूर्णतः खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया।
उदयपुर जिले के गोगुन्दा पंचायत समिति की रावलिया खुर्द पंचायत को बुधवार 16 दिसंबर को स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत पूर्णतः खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया।
जिला परिषद (ग्रामीण) की ओर से इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल ने की जबकि मुख्य अतिथि जिला कलक्टर रोहित गुप्ता थे। समारोह के विशिष्ट अतिथि गोगुन्दा विधायक प्रताप लाल गमेती थे।
इस अवसर पर गोगुन्दा पंचायत समिति के प्रधान पुष्कर तेली, उपखण्ड अधिकारी सत्यनारायण आचार्य, विकास अधिकारी अशोक कुमार भंडारी, जिला परिषद सदस्य किशन मेघवाल, पंचायत समिति के भूपाल सिंह राव, जिला स्वच्छता मिशन प्रभारी अजीत सिंंह गलुण्डिया, सहप्रभारी अरुण चौहान, ब्लॉक कॉर्डिनेटर सुश्री सीमा रावल, स्थानीय सरपंच श्रीमती सविता कुंवर, ग्राम सेवक नरेन्द्र मीणा व पटवारी सुश्री सरिता ढाका मौजूद थे।
विधायक श्री गमेती ने खुले में शौच मुक्त ग्राम पंचायत घोषित होने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस क्षेत्र में पानी की समस्या के समाधान के लिए 31 लाख रुपये की लागत से पेयजल सुविधा विकसित करने की घोषणा की।
जिला प्रमुख श्री मेघवाल ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामवासियों से इनका अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने स्वच्छता मिशन के तहत स्वीकृत शौचालयों के लाभार्थियों को चैक वितरित किए।
जिला कलक्टर ने पूर्णतः खुले में शौचमुक्त भारत की संकल्पना को शीघ्र पूरा करने की अपील की। उन्होंने स्थानीय ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, ग्रामवासी एवं विद्यालयी छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी को बधाई दी।
इस ग्राम पंचायत को ओडीएफ करवाने में ग्राम पंचायत की कार्यकारिणी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वच्छता प्रेरक, आजाद हिन्द नवयुवक मंडल, नेहरू युवा केन्द्र की ब्लॉक कार्यकारिणी, गांव के वरिष्ठ फतहलाल जोशी सहित दिनेश जैन, भंवर सिंह तलादरा, मांगीलाल मेघवाल, कमला देवी एवं स्कूली छात्रों एवं ग्रामवासियों का सहयोग सराहनीय रहा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal