आर.सी.ए. ने सभी खेलों में दबदबा बनाया
केन्द्रीय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ एवं कल्याण समिति प्रसार शिक्षा निदेशालय, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वव
केन्द्रीय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ एवं कल्याण समिति प्रसार शिक्षा निदेशालय, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय पंचदश शैक्षणेत्तर कर्मचारी कुलपति चल वैजयन्ती खेल -कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बाॅस्केट बाॅल, वाॅलीबाल, फुटबाॅल एवं कबड्डी आदि खेलों का आयोजन आर.सी.ए. के खेल प्रांगण में किया गया।
दूसरे दिन आयोजित विभिन्न खेलों में कर्मचारियों ने पूर्ण उत्साह एवं जोश से भाग लिया। सभी टीमों के खिलाड़ी प्रातः 8.30 बजे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपने-अपने खेल मैदानों पर उपस्थित हुए और सम्बन्धित खेलों में भाग लिया।
दूसरे दिन आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहेः-
बाॅस्केट बाॅलः आर.सी.ए. और डेयरी विज्ञान होम साईंस की टीम के बीच हुए बाॅस्केटबाॅल के रोमांचक मुकाबले में आर.सी.ए. की टीम ने डेयरी विज्ञान होम साईंस की टीम पर 8-4 से विजय हासिल की। बास्केटबाल के दूसरे मैच में प्रशासनिक कार्यालय की टीम ने सी.सी.पी.सी. की टीम को 8-0 से परास्त किया। तीसरे मैच में आर.सी.ए. ने प्रसार शिक्षा निदेशालय को 12-0 से हराया तथा चैथे मैच में सी.टी.ए.ई. ने प्रशासनिक कार्यालय को करारी शिकस्थ देते हुए 21-2 से विजय प्राप्त की।
वाॅलीबालः वाॅलीबाल के मैच में प्रसार शिक्षा निदेशालय की टीम ने सी.सी.पी.सी. की टीम को 2-0 हराया। वाॅलीबाल के दूसरे मैच मेें प्रशासनिक कार्यालय की टीम ने डेयरी विज्ञान होम साईन्स की टीम को 2-0 से परास्त कर विजय प्राप्त की। वाॅलीबाल के तीसरे मैंच में सीटीएई की टीम ने प्रसार शिक्षा निदेशालय की टीम को 2-0 से परास्त किया। वाॅलीबाल के चैथे मैच में आर.सी.ए. ने सी.टी.ए.ई को 2-0 से हराया।
फुटबालः फुटबाल के मैच में प्रशासनिक कार्यालय की टीम ने भू-सम्पति कार्यालय की टीम को 2-0 से हराकर विजय हासिल की। फुटबाल के दूसरे मैच में आर.सी.ए. की टीम ने सी. सी.पी.सी. की टीम को 3-0 से हराया। फुटबाल के तीसरे मैच में सीटीएई की टीम ने भीलवाड़ा की टीम को 2-0 से परास्त किया। फुटबाल के चौथे मैच में सी.टी.ए.ई. ने डेयरी एवं गृह विज्ञान महाविद्यालय की टीम को 1-0 से हराया।
कब्बड्डीः कब्बड्डी के मैच में आर.सी.ए. की टीम ने भीलवाड़ा की टीम को 45-37 से हराया। दूसरे मैच में बांसवाड़ा ने सी.सी.पी.सी.की टीम को 48-44 से हराकर विजय प्राप्त की। दोपहर में आयोजित किये गये कब्बड्डी के तीसरे मैच में सी.डी.एफ.एस.टी. की टीम ने विस्तार निदेशालय की टीम को 11-2 से हराया। कब्बड्डी के चौथे मैच में सी.टी.ए.ई. की टीम ने बांसवाड़ा को 19-02 से हराया।
खेलमंत्री विवेक माथुर ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन बास्केट बाॅल का फाईनल मैच आर.सी.ए. टीम और सी.टी.ए.ई. की टीम के बीच तथा वाॅलीबाॅल का फाईनल मैच प्रशासनिक कार्यालय और आर.सी.ए. के बीच खेला जायेगा। फुटबाॅल का दूसरा सेमीफाईनल मैच प्रशासनिक कार्यालय और आर.सी.ए. के बीच खेला जायेगा। कब्बड्डी के दोनों सेमीफाईनल मैच सी.टी.ए.ई. और प्रशासनिक कार्यालय तथा आर.सी.ए. और डेयरी विज्ञान एवं गृह विज्ञान महाविद्यालय के बीच खेले जायेगें। दोपहर पश्चात् एथलेटिक व रस्सा-कस्सी की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी।
केन्द्रीय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष करण सिंह शक्तावत ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न खेलों का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया साथ ही खिलाडियों ने सभी खेलों में उत्साहपूर्वक एवं शांतिपूर्ण ढंग से भाग लिया तथा खेल समाचार के बुलेटिन की भी प्रशंसा की तथा संपादक मण्डल के सदस्यों डाॅ. आर एस राठौड़, डाॅ. एस के खण्डेलवाल, नारायण सिह चौहान, गिरधारी लाल बारहठ, विशाल अजमेरा, भारत भूषण अरोड़ा, आर एस हाड़ा एवं भोपाल सिंह झाला आदि को खेल समाचार प्रकाशन के लिए धन्यावाद ज्ञापित किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal