एडिशनल सॉलिसीटर जनरल आरडी रस्तोगी हितेंद्र मामले में न्यायालय में देंगे अपनी उपस्थिति


एडिशनल सॉलिसीटर जनरल आरडी रस्तोगी हितेंद्र मामले में न्यायालय में देंगे अपनी उपस्थिति 

अंतर्राष्ट्रीय कानून व मानवधिकारों की पालना सुनिश्चित करो एक हिन्दू के शव को दाह संस्कार के बजाय मत दफनाओ। हितेंद्र को रूस से भारत लाकर विधिवत अंतिम संस्कार करवाओ 

 
hemraj

उदयपुर - भारत सरकार, सुनो रात दिन आंसू बहा रहे राजस्थान के इस आदिवासी बीपीएल परिवार की पुकार, 140 दिन से रूस से भारत नहीं आया। स्वर्गीय हितेंद्र गरासिया का शव का बैनर लिए आंदोलन करने वाले परिवार को अब उनकी पुकार का जवाब मिलने की उम्मीद जगी है। राजस्थान के उदयपुर की खेरवाड़ा तहसील के युवक की मौत रूस में होने की वजह से मृतक के परिवार का आंदोलन जारी रहा।  

भारतीय दूतावास के समक्ष किये गए आंदोलन का प्रभाव अब नज़र आ रहा है। रूस से शव लाने के लिए पिछले साढ़े चार महीनो से चल रही मांग पर अब भारत सरकार को दिवंगत देह के सम्मानजनक अंतिम संस्कार की व्यवस्था करवाने के लिए निर्देश दिए है।   

राजस्थान हाई कोर्ट ने मामले में न्यायालय में उपस्थिति देने को कहा - 

17 जुलाई अब तक लगातार मांग और परिवार द्वारा आन्दोलन के चलते भारतीय नागरिक हितेंद्र गरासिया के शव को भारत नहीं आने और परिजनों के परेशान होने पर उच्च न्यायलय ने बड़ी टिपण्णी करते हुए आदिवासी परिवार के असहाय याचिकाकर्ताओं ने 4 महीने पहले रूस में मृत अपने परिजन हितेंद्र के गरासिया का अंतिम संस्कार करवाने की गुरहार लगायी थी।  

हालाँकि अब राजस्थान हाई कोर्ट ने मामले की सवेंदनशीलता को देखते हुए याचिकाकर्ता याचिकाकर्ता मृतक की पत्नी और बच्चों की असहाय स्थिति को देखकर भारत सरकार की ओर से एडिशनल सॉलिसीटर जनरल आरडी रस्तोगी को मामले में न्यायालय में अपनी उपस्थिति देने को कहा। हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले में भारत सरकार के सभी संबंधित विभाग वह सभी आवश्यक कदम उठाये जिससे याचिकाकर्ता अपने दिवंगत परिजन का सम्मानजनक अंतिम संस्कार कर सके। 

भारत सरकार की ओर से न्यायालय में वर्चुअली उपस्थित हुए एडिशनल सॉलीसीटर जनरल आरपी रस्तोगी ने न्यायालय के निर्देश पर उच्च न्यायालय को आश्वस्त किया कि सरकार की ओर से याचिकाकर्ताओं की सहायता के लिये सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। मामले की अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगी। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub