पाठक योगदान। कोटड़ा तहसील में शिक्षको की कमी पूरी की जाये
उदयपुर जिले की कोटड़ा तहसील की कई स्कूलों में शिक्षको की कमी है। इसके लिए कोटड़ा तहसील में एक युवा टीम ने इसके लिए कुल 11 स्कूल की एप्लिकेशन उपखंड अधिकारी के नाम से कोटड़ा उपखंड कार्यालय में 29 अगस्त 2016 को दी थी। उपखण्ड अधिकारी के अनुपस्थित में तहसीदार ने कहा की इसे हम जल्दी ही उदयपुर कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को भेजेंगे |लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसके अलावा राजस्थान संपर्क समाधान में भी कई बार शिकायत भी दर्ज की गई।
उदयपुर जिले की कोटड़ा तहसील की कई स्कूलों में शिक्षको की कमी है। इसके लिए कोटड़ा तहसील में एक युवा टीम ने इसके लिए कुल 11 स्कूल की एप्लिकेशन उपखंड अधिकारी के नाम से कोटड़ा उपखंड कार्यालय में 29 अगस्त 2016 को दी थी। उपखण्ड अधिकारी के अनुपस्थित में तहसीदार ने कहा की इसे हम जल्दी ही उदयपुर कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को भेजेंगे |लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसके अलावा राजस्थान संपर्क समाधान में भी कई बार शिकायत भी दर्ज की गई।
24 जुलाई 2016 को शिकायत दर्ज करवाने पर इसका जवाब 25 जुलाई 2016 को मिल गया |जो इस प्रकार है – विध्यालय में रिक्त पदों पर अध्यापक लगाने का कार्य डीपीसी एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयनित आशार्थी उपलब्ध होने के बाद ही कार्यवाही की जानी संभव होगी. अतः फिलहाल प्रकरण का निस्तारण करावे.
1 सितम्बर 2016 को शिकायत दर्ज करने पर इसका जवाब 2 सितम्बर 2016 को मिल गया जो इस प्रकार था – विध्यालय में रिक्त पदों पर अध्यापक लगाने का कार्य डीपीसी एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयनित आशार्थी उपलब्ध होने के बाद ही कार्यवाही की जानी संभव होगी. अतः फिलहाल प्रकरण का निस्तारण करावे।
इसके बाद 2 सितम्बर 2016 को राजस्थान सरकार को इस विषय में बताया तो उन्होंने इस शिकायत को माध्यमिक शिक्षा विभाग को भेज दिया। 4 अक्टूबर 2016 को माध्यमिक शिक्षा विभाग अतरिक्त निदेशक (प्रशासनिक) से जवाब आया – विध्यालय में रिक्त पदों पर अध्यापक लगाने का कार्य डीपीसी एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयनित आशार्थी उपलब्ध होने के बाद ही कार्यवाही की जानी संभव होगी. अतः फिलहाल प्रकरण का निस्तारण करावे।
13 अक्टूबर 2016 को माध्यमिक शिक्षा विभाग (सचिव ) ने इसका जवाब दिया -विध्यालय में रिक्त पदों पर अध्यापक लगाने का कार्य डीपीसी एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयनित आशार्थी उपलब्ध होने के बाद ही कार्यवाही की जानी संभव होगी. अतः फिलहाल प्रकरण का निस्तारण करावे।
30 दिसम्बर 2016 को Department of RPG , Senior Deputy Secretary , ( Administration ) , Addl Chief Secretary Jaipur, Department of RPG का जवाब आया -विध्यालय में रिक्त पदों पर अध्यापक लगाने का कार्य डीपीसी एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयनित आशार्थी उपलब्ध होने के बाद ही कार्यवाही की जानी संभव होगी. अतः फिलहाल प्रकरण का निस्तारण करावे।
2 जनवरी 2016 को माध्यमिक शिक्षा विभाग अतरिक्त निदेशक (प्रशासनिक) ने इस शिकायत को डिस्पोज करते हुए जवाब दिया -विध्यालय में रिक्त पदों पर अध्यापक लगाने का कार्य डीपीसी एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयनित आशार्थी उपलब्ध होने के बाद ही कार्यवाही की जानी संभव होगी. अतः फिलहाल प्रकरण का निस्तारण करावे।
2 जनवरी 2016 को ये जवाब पढ़कर जब वापस ये पूछा गया की कबतक शिक्षक लगाए जायेंगे इस बारे में जानकरी दीजिये तो वापस एक घंटे बाद ही माध्यमिक शिक्षा विभाग अतरिक्त निदेशक (प्रशासनिक) ने इस शिकायत को डिस्पोज करते हुए जवाब दिया -विध्यालय में रिक्त पदों पर अध्यापक लगाने का कार्य डीपीसी एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयनित आशार्थी उपलब्ध होने के बाद ही कार्यवाही की जानी संभव होगी। अतः फिलहाल प्रकरण का निस्तारण करावे।
लेकिन आज तक 19मार्च 2017 तक कोई कारवाही नहीं की गई और इसके लिए अभी पिछले 3 मार्च 2017 को जयपुर सीएम ऑफिस पर भी इसके लिए पत्र दिया गया और कारवाही चल रही है लेकिन अभी तक जो शिक्षको को लगाना चाहिए, स्कूलों में वो नही लगाया गया जिस वजह से बच्चो की पढाई काफी ख़राब हो रही है। और कुछ बच्चो को कम से कम एक क्लास में तीन से चार साल रहना पड़ता है। मैं सुनने वाले इन समस्त अधिकारियो से निवेदन करना चाहता हूँ की वे कोटड़ा तहसील की स्कूलों में जल्द से जल्द शिक्षक लगवाने की कोशिश करे। ताकि यहाँ के बच्चो की पढाई सही से हो पाए। उदयपुर जिले के कलेक्टर महोदय श्री रोहित गुप्ता उनका मोबाईल नंबर है 9460387269 और उदयपुर जिले के शिक्षा अधिकारी का संपर्क नंबर है 9462022632 मैं चाहता हूँ की आप इन नंबरो पर संपर्क करके इन्हें जरूर सूचित करे और कोटड़ा तहसील में अध्यापक लगाने के लिए निवेदन किया जाये।
Contibuted by : Vinod Kumar (9680476008), mail id : kumar.vinod2694@gmail.com
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal