प्रादेशिक परिवहन क्षेत्र में रिफ्लेक्टर डे, सीट बेल्ट मोबाइल-डे मनाया
प्रादेशिक परिवहन विभाग उदयपुर की ओर से सड़क सुरक्षा के प्रति आम जन में जागरूकता के संदर्भ में परिवहन क्षेत्र में बुधवार को ’रिफ्लेक्टर डे’ एवं गुरुवार को ’सीट बेल्ट एवं मोबाइल-डे’ मनाया गया।इस दौरान क्षेत्र में वाहनों के रिफ्लेक्टर भी लगाए गए एवं सीट बेल्ट लगाने के साथ की वाहन चलाते वक्त मोबाइल पर बात नहीं करने की सलाह दी गई।
The post
प्रादेशिक परिवहन विभाग उदयपुर की ओर से सड़क सुरक्षा के प्रति आम जन में जागरूकता के संदर्भ में परिवहन क्षेत्र में बुधवार को ’रिफ्लेक्टर डे’ एवं गुरुवार को ’सीट बेल्ट एवं मोबाइल-डे’ मनाया गया।इस दौरान क्षेत्र में वाहनों के रिफ्लेक्टर भी लगाए गए एवं सीट बेल्ट लगाने के साथ की वाहन चलाते वक्त मोबाइल पर बात नहीं करने की सलाह दी गई।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी डाॅ. मन्नालाल रावत ने बताया कि इस दौरान विभागीय अधिकारियों एवं उड़नदस्तों द्वारा 2500 आमजन को रिफ्लेक्टर लगाने एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करने व वाहन चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग न करने की महत्ता के साथ समझाइश की गई।
विभागीय उड़नदस्तों द्वारा उल्लंघन करने वाले वाहन स्वामियों के विरूद्ध परिवहन क्षेत्र में सीट बेल्ट के 45 प्रकरण, रिफ्लेक्टर के 32 प्रकरण, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग के 40 प्रकरण के चालान बनाए गए।
विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के वाहनों जैसे आॅटो-रिक्शा, ट्रैक्टर-ट्रोली, धीमी गति से चलने वाले वाहन आदि पर विभिन्न जिले में यथा उदयपुर में 350 रिफ्लेक्टर्स, राजसमंद में 200, डूंगरपुर में 95 व बांसवाड़ा जिले में 510 रिफ्लेक्टर्स चस्पा किये गये।
उदयपुर में गोवर्धन विलास क्षेत्र में जिला परिवहन अधिकारी (प्रथम) कल्पना शर्मा व जिला परिवहन अधिकारी (तृतीय) अक्षय विश्नोई के नेतृत्व में रिफ्लेक्टर डे, सीट बेल्ट एवं मोबाइल-डे के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गई एवं यातायात नियमों का महत्व बताते हुए समझाईश भी की गई। इस दौरान क्षेत्र में वाहनों के रिफ्लेक्टर भी लगाए गए एवं सीट बेल्ट लगाने के साथ की वाहन चलाते वक्त मोबाइल पर बात नहीं करने की सलाह दी गई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal