दाऊदी बोहरा समाज (सुधारवादी आंदोलन) के प्रमुख नेता और सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ दाऊदी बोहरा कम्युनिटी के चेयरमैन सैफ़ुद्दीन इंसाफ का आज मुंबई में सवेरे 6 बजे निधन हो गया। सैफुद्दीन इंसाफ के निधन से उदयपुर के सुधारवादी तबके (बोहरा यूथ) में शोक की लहर दौड़ गई। आज शाम को कम्युनिटी हाल में दाऊदी बोहरा जमात, बोहरा युथ संस्थान, सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ दाऊदी बोहरा कम्युनिटी ने शोक सभा रखकर इंसाफ को खिराज ए अकीदत (श्रद्धांजलि) दी गई।
सैफ़द्दीन इंसाफ का जन्म अप्रैल 1941 में मध्यप्रदेश के खंडवा में हुआ लेकिन इनके खानदान का ताल्लुक मध्यप्रदेश के भोपाल शहर से था। सैफुद्दीन इंसाफ ने अपनी तालीम मुंबई में रहकर प्राप्त की। वे पेशे से मेकैनिकल इंजीनियर थे एवं इन्होने अपनी सेवाए गोदरेज कम्पनी को दी थी। बोहरा सुधारवादी आंदोलन के सैफुद्दीन इंसाफ फाउंडर मेंबर रहे है। मरहूम सैफुद्दीन इंसाफ न सिर्फ इंजीनियर बल्कि बहुत अच्छे शायर, वक्ता और लेखक और मुखर जर्नलिस्ट भी रह चुके है। मुंबई में रहकर यह ‘बोहरा क्रॉनिकल’ नामक समाचार पत्र के मरते दम तक प्रधान सम्पादक रहे है। अपनी कलम के ज़रिये इन्होने सुधारवादी आंदोलन की न सिर्फ नींव रखी बल्कि उनको भरपूर पोषण देते रहे।
दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता मंसूर ओड़ावाला ने बताया की आज शाम को बोहरवाड़ी स्थित कम्युनिटी हॉल में मरहूम सैफूदीन इंसाफ को नमन श्रद्धांजलि पेश की गई। जिसमे सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ दाऊदी बोहरा कम्युनिटी के संरक्षक आबिद हुसैन अदीब, महासचिव मंसूर अली कमांडर, दाऊदी बोहरा जमात के सचिव ज़ाकिर हुसैन पंसारी , बोहरा यूथ की अध्यक्ष रेहाना जरमनवाला, महासचिव ग़ज़नफ़र अली ओकासा, बोहरा युथ गर्ल्स विंग की अध्यक्षा सक़ीना दाऊद ने अपने शोक सन्देश में सैफुद्दीन साहब के इन्तेकाल को कौम के लिए अपूरणीय क्षति बताया।