खुदरा व्यापारियों के लिए राहत, अब ऑफलाइन आवेदन स्वीकार करेगा निगम
उदयपुर 13 दिसंबर 2025। शहर के खुदरा व्यापारियों को बड़ी राहत देते हुए नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने शुक्रवार को महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं। अब उदयपुर नगर निगम में व्यवसायिक लाइसेंस एवं नवीनीकरण से संबंधित समस्त प्रक्रियाओं के लिए खुदरा व्यापारी ऑफलाइन आवेदन भी प्रस्तुत कर सकेंगे।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि शहर के खुदरा व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर अनुज्ञा आवेदन सहित अन्य अनुमतियों के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार करने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।
प्रतिनिधिमंडल ने अवगत करवाया कि शहर के अधिकांश छोटे व्यापारी अभी भी कंप्यूटर या ऑनलाइन प्रणाली के सुचारू उपयोग से अनभिज्ञ हैं। तकनीकी जानकारी के अभाव में अनेक व्यापारी ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरा करने में असहज रहते हैं, जिससे उनके कार्य प्रभावित होते हैं। कई व्यापारी अनुज्ञा हेतु आवेदन करना चाहते है लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया के कारण अभी तक आवेदन करने से वंचित है। व्यापारियों ने कहा कि निगम द्वारा दी जाने वाली विभिन्न व्यापारिक अनुमतियों के लिए ऑनलाइन प्रणाली बाध्यकारी होने से कई बार औपचारिकताएं पूरी करने में समय और तकनीकी संसाधनों की कमी आड़े आती है। छोटी दुकानों एवं पारंपरिक व्यापार से जुड़े उद्यमियों न अपील करते हुए कहा कि यदि निगम इन प्रक्रियाओं में शिथिलता बरतते हुए ऑफलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध करवाए, तो व्यापारी अधिक आसानी से निगम की सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।
ऑफलाइन आवेदन होंगे स्वीकार, आयुक्त ने लिया निर्णय
नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनकी जायज मांग पर नियमों में शिथिलता प्रदान करते हुए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार करने के आदेश जारी किए है। आयुक्त ने व्यापारी संघ को आश्वस्त करते हुए कहा कि निगम का उद्देश्य व्यापारियों को सहयोग प्रदान करना और प्रक्रियाओं को सुगम बनाना है। निगम व्यापारियों के हित में आवश्यक सुधार आगे भी प्राथमिकता से करता रहेगा। आयुक्त खन्ना ने कहा कि नए आदेश के बाद अब उदयपुर शहर का कोई भी खुदरा व्यापारी अपने व्यवसाय लाइसेंस के आवेदन, नवीनीकरण, अनुमति और अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं के लिए सीधे नगर निगम कार्यालय में जाकर ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकेगा। इससे तकनीकी कठिनाइयों से जूझ रहे छोटे एवं पारंपरिक व्यापारियों को राहत मिलेगी और कार्यवाही अधिक सहज व सुचारू रूप से संपन्न हो सकेगी।
लाभान्वित होंगे हजारों व्यापारी
नगर निगम द्वारा ऑफलाइन सुविधा उपलब्ध करवाए जाने से अब शहर के हजारों खुदरा व्यापारियों को लाभ होगा। ऑनलाइन प्रक्रिया से अनभिज्ञ व्यापारी जिन्होंने अभी तक अपने व्यवसाय का लाइसेंस नहीं लिया था अब वे व्यापारी आसानी से निगम में ऑफलाइन आवेदन प्रस्तुत कर निगम की सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। कई व्यापारी अपने व्यवसाय को बढ़ाने में आवश्यक लोन हेतु बैंक आदि की औपचारिकता पूरी नहीं कर सकते है। लोन हेतु निगम द्वारा जारी होने वाली अनुज्ञा की आवश्यकता रहती है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
