अखिल भारतीय मुशायरा में राहत इंदौरी जैसे शायरों से सजेगी महफ़िल
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र और राजस्थान उर्दू अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में शिल्पग्राम में 19 मार्च शाम को 7:00 बजे 'अखिल भारतीय मुशायरा' में ग़ज़लें, रूबाई, नज़्मों और शेरो शायरी से गुलज़ार होगी महफ़िल।
Raahat Indori
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र और राजस्थान उर्दू अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में शिल्पग्राम में 19 मार्च शाम को 7:00 बजे ‘अखिल भारतीय मुशायरा’ में ग़ज़लें, रूबाई, नज़्मों और शेरो शायरी से गुलज़ार होगी महफ़िल।
इस मुशायरे में राहत इंदौरी, ताहिर फराज़, शीन काफ निज़ाम, शकील आजमी जैसे नामचीन शायर हिस्सा लेंगे। शिल्पग्राम में पहली बार उर्दू मुशायरे का आयोजन होगा। जिससे एक बार फिर शिल्पग्राम नए रंग में नज़र आएगा। मुशायरे में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal