धर्म को धार्मिक और राजनितिक ठेकेदारों से मुक्त किया जाए: डॉ. असग़र अली इंजिनियर
जो व्यक्ति धर्म को अपनी स्वार्थ पूर्ति का साधन बनता है वह कभी धार्मिक नहीं हो सकता, सच्चा धार्मिक वह है जो धर्म को अपनी महत्वाकांक्षाओ का माध्यम न बनाकर दूसरों की बेहतरी के लिए उपयोग में लाए| ये विचार धार्मिक- सामाजिक सुधार आन्दोलन की सुप्रसिद्ध विद्वान डॉ. असग़र अली इंजिनियर ने माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी […]
जो व्यक्ति धर्म को अपनी स्वार्थ पूर्ति का साधन बनता है वह कभी धार्मिक नहीं हो सकता, सच्चा धार्मिक वह है जो धर्म को अपनी महत्वाकांक्षाओ का माध्यम न बनाकर दूसरों की बेहतरी के लिए उपयोग में लाए| ये विचार धार्मिक- सामाजिक सुधार आन्दोलन की सुप्रसिद्ध विद्वान डॉ. असग़र अली इंजिनियर ने माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के राजनीती एवं लोक प्रशासन विभाग द्वारा आयोजित “अल्पसंख्यक पंथनिरपेक्षता और भारत” विषयक विस्त्तार व्याख्यान में मुख्या वक्ता के रूप में व्यक्त किये।
उन्होंने कहा की धर्म इंसानों को जोड़ने का माध्यम है उसे राजनीती स्वार्थ के चलते सांप्रदायिक वैमनस्य फ़ैलाने का औज़ार बनाया जा रहा है इसलिए यह बहुत ज़रूरी है की धर्म को धार्मिक और राजनितिक ठेकेदारों से मुक्त किया जाये।
डॉ. असग़र अली इंजिनियर ने कहा की धर्म में स्त्री पुरुष समानता का उल्लेख मिलता है, लेकिन धर्म की गलत व्याख्या करके स्त्री को दोयम दर्जे का सिद्ध करने की कोशिश की जा रही है यह उस पुरुषवादी सोच का परिणाम है जो स्त्री के साथ अधिकार सजा करने से डरते है, हमें इन चालक कोशिशों को असफल करना होगा ।
कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि प्रो. जैनब बनू ने मुख्य वक्ता डॉ. असग़र अली इंजिनियर का परिचय प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के मुख्या अतिथि महाविद्यालय के सामाजिक विज्ञानं और मानविकी संकाय के अधिष्टाता डॉ. प्रदीप कुमार पंजाबी ने धर्म के महत्व को उजागर करते हुए कहा की आज सच्ची आवश्यकता मानवधर्म को स्थापित करने की है क्योंकि इसी से विश्व में शांति और सद्भावना कायम की जा सकती है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के राजनीती और लोक प्रशासन विभाग के अध्यक्ष प्रो.बी.एल. फडिया ने कहा की धर्म में दिनों दिन जो शक्ति प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है वह इसके वास्तविक उद्देश्यों को ख़त्म कर देता है।
इस अवसर पर राजनितिक विभाग के अरुण मेघवाल ने भी विचार व्यक्त किये । धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सी.एल. भगोरा ने किया | कार्यक्रम का सञ्चालन सुश्री वर्षा पारगी ने किया ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal