धार्मिक जैन संस्कार शिविर बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न


धार्मिक जैन संस्कार शिविर बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न

श्री जैनाचार्य देवेन्द्र महिला संस्थान द्वारा देवेन्द्र धाम माॅर्डन काॅम्पलेक्स में चल रहे 12 दिवसीय 16 वां धार्मिक संस्कार शिविर आज बालकों की रंगारंग प्रस्तुतियों व सम्मान समारोह के साथ सम्पन्न हुआ।

 

धार्मिक जैन संस्कार शिविर बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न

श्री जैनाचार्य देवेन्द्र महिला संस्थान द्वारा देवेन्द्र धाम माॅर्डन काॅम्पलेक्स में चल रहे 12 दिवसीय 16 वां धार्मिक संस्कार शिविर आज बालकों की रंगारंग प्रस्तुतियों व सम्मान समारोह के साथ सम्पन्न हुआ।

समापन समारोह में ‘बच्चों ने बच्चें, बूढ़े बोले, धर्म करेंगे हम, हम, हम…‘, ‘दीवानी हो गयी मैं तो प्रभु की दीवानी हो गयी…‘, ‘जहाँ सत्य, अहिंसा है वो जैन धर्म है मेरा …‘, ‘कुछ बच्चें दुनिया में खुशनसीब होते है जो मम्मी-डैडी के करीब होते है..‘, ‘कितना दुश्मन है इनको समझाना…,‘ तुझसे पहले लूंगा मम्मी डैडी का नाम..‘ सहित अनेक गानों पर प्रस्तुतियाँ देकर शिविर के दौरान सीखी गई अनेक विधाओं का प्रदर्शन किया।

शिविर के दौरान बच्चों द्वारा सीखी गई चित्रकला का प्रदर्शनी लगाकर उनका प्रदर्शन किया जिसका आमजन ने अवलोकन कर उन्हें मुक्तकंठ से सराहा। बच्चों ने शिविर के दौरान सीखी योग की क्रियाओं का नृत्य के माध्यम से प्रदर्शन किया।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

इस अवसर पर शिविर के दौरान सभी 120 बच्चों को प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षणकर्ताओं शीतल जोशी, प्रेम नाहर, सोनिका चोर्डिया, रेखा चित्तौड़ा, नीतू निवेदिया, ललिता बापना, राजकुमारी पोरवाल, मीनू छाजेड़, अशोक जैन, प्रेम जैन, मीना बोकड़िया, सीमा बापना, आजाद खोड़पिया, रानी मेहता, रूपी आंचलिया, अनिता भण्डारी, मीना लोढ़़ा, विजयलक्ष्मी सामर का सहयोग रहने पर उनका बहुमान किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि कान्तिलाल जैन, इन्दरसिंह मेहता, विशिष्ठ अतिथि राजकुमार बोहरा, राजसथान प्रान्तीय अध्यक्ष पुष्पा गोखरू, नीता बाबेल, लहरसिंह छाजेड़, विजयसिंह छाजेड़, मानसिंह रांका, जसवन्त मारू, झनकार बाई मोेगरा, गणेशलाल गोखरू, रंजना चौहान सहित अनेक गणमान्य नागरिक बतौैर अतिथि मौजूद थे।

प्रारम्भ में संस्थान की अध्यक्षा डाॅ. सुधा भण्डारी ने शब्दों द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि अब तक 16 शिविर आयोजित किये जा चुके है जिसमें 2500 से अधिक बच्चों को जैन संस्कारों से लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होेंने कहा कि संयुक्त परिवारों की टूट के कारण बच्चों में संस्कार पनप नहीं पा रहे है। संस्थान की मंत्री ममता रांका ने संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal