जो शहीद हुए है उनकी ज़रा याद करो क़ुरबानी….


जो शहीद हुए है उनकी ज़रा याद करो क़ुरबानी….

उरी आतंकी हमले में शहीद सैनिकों को दी फतहसागर पर पुष्पांजली

 
जो शहीद हुए है उनकी ज़रा याद करो क़ुरबानी….

अलसुबह फतहसागर की पाल पर धीरे-धीरे लोगों की भीड जमा होने लगी और फिर शुरू हुआ जम्मु-कश्मीर में बारामूला के उरी सेक्टर में एल. ओ. सी.के पास सेना के एक हेडक्वार्टर में आतंकी हमले में मारे गये भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजली-पुष्पांजली देने का दौर।

इस दौरान स्कुली छात्रों द्वारा देशभक्ति गीतों को प्रस्तुत किया जा रहा था। दिवंगत सैनिकों को याद करते हुए बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेशनन्दवाना ने कहा कि पडौसी मुल्क का यह कृत्य न केवल कायरतापूर्ण है, बल्कि सम्पूर्ण विश्व में मानवता को शर्मसार करने वाला है। सरकार को चाहिये कि इस दिशा में वह ठोस कदम उठाये। पूर्व अध्यक्ष शान्तिलाल पामेचा ने कहा कि किसी भी आतंकी हमले का सहन नहीं करना होगा, बल्कि आतंकवाद को पनाह देने वाले मुल्कों के साथ सख्ती से पेश आना होगा। क्षत्रिय महासभा के राव मनोहर सिंह कृष्णावत ने देश की नई पीढी को मजबूत बनाने का आव्हान किया। दलपत सुराणा ने भारत सरकार से दिवंगत सैनिकों के परिजनों को राहत देने के लिये स्थाई कोष की स्थापना करने की बात कही। देहात जिला अध्यक्ष लाल सिंह झाला, आलोक संस्थान के निदेशक डाॅ प्रदीप कुमावत, सेन्ट एन्थोनी स्कूल के प्रिंसिपल विलियम डिसूजा आदि ने इस घटना की कडे शब्दों में निन्दा की। पुष्पांजलि समारोह में सेन्ट एन्थोनी के छात्र सिद्धराज सौलकी ने ऐ मेरे वतन के लोगों…गीत सुनाकर देशभक्ति का जज्बा जगाया। इस दौरान पाल पर मौजूद सैकडों लोगों ने स्कूली छात्रों के साथ दो मिनिट का मौन रख कर दिवंगत सैनिकों की आत्मा की शान्तिा के लिये प्रार्थना की।

इस शोकसभा का आयोजन केस्ट्रोना मिनिरल्स प्राईवेट लिमिटेड एवं बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्षों के साझे प्रयासों से किया गया। इस श्रंद्धाजलि समा में, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल, क्षेत्रीय महासभा से राव मनोहर सिंह कृष्णावत, बार एसोसिएशन, उदयपुर के पूर्व अध्यक्ष शान्तिलाल पामेचा, रमेश नन्दवाना, शॅभुसिंह राठौड, सदस्य हरिसिंह भाटी, जितेन्द्र सिंह लिखारी, हरीश पालीवाल, सुन्दरलाल मांडावत, सोहन सिंह खरवड, आनन्द प्रकाश वैदी, संहित अधिवक्तागण, जनप्रतिनिधि,पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों में पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर बी. आर भाटी, हीरालाल कुणावत, आई.ए.एस हरीश शर्मा,  फतहसागर झील प्रेमी, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के बच्चों सहित फतहसागर की पाल पर आने वाले सैकडों लोगों ने शहीदों के चित्रों पर पुष्पाजंली अर्पित की तथा देश के प्रति असीम राष्ट्रभक्ति को नमन करते हुए अपनी भावपूर्ण श्रृद्धाजली अर्पित दी। संचालन एडवोकेट हरीश पालीवाल ने किया। फतहसागर की पाल पर एक फ्लेक्स लगाया गया, जिसमें दिवंगत शहिदों के चित्र पर पाल आने वाले शहरवासियों ने दिन भर पुष्प् अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलीअर्पित की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags