पंचायत समितियों से 16 की नाम वापसी, जिला परिषद में यथावत
पंचायतराज आमचुनाव के तहत नाम वापसी के दिन बुधवार को पंचायत समितियों से 16 अभ्यर्थियों ने नाम वापसी की घोषणा की जबकि जिला परिषद से किसी भी अभ्यर्थी की नाम वापसी नहीं हुई। द्वितीय चरण के तहत जिला परिषद से 41 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है जबकि पंचायत समितियों से इस चरण के तहत 277 अभ्यर्थी मैदान में है।
पंचायतराज आमचुनाव के तहत नाम वापसी के दिन बुधवार को पंचायत समितियों से 16 अभ्यर्थियों ने नाम वापसी की घोषणा की जबकि जिला परिषद से किसी भी अभ्यर्थी की नाम वापसी नहीं हुई। द्वितीय चरण के तहत जिला परिषद से 41 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है जबकि पंचायत समितियों से इस चरण के तहत 277 अभ्यर्थी मैदान में है।
प्रथम चरण का मतदान 16 एवं 18 जनवरी को होगा। जिसमें बड़गॉव, भीण्डर, गोगुन्दा, कोटड़ा, सायरा एवं सेमारी पंचायत समिति क्षेत्रों के लिए मतदान होगा। 16 जनवरी को जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य तथा 18 को सरपंच एवं पंच के लिए मतदान होगा। मतदान तिथियों को संबंधित मतदान क्षेत्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
मतदान दल आज रवाना होंगे
जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष ए.टी. पेडणेकर ने बताया कि प्रथम चरण के लिए मतदान दलों की रवानगी 15 जनवरी को होगी। इसके तहत राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजपोल (उदयपुर) से बड़गॉव, भीण्डर व कोटड़ा पंचायत समिति क्षेत्रों के मतदान दल रवाना होंगे। इनमें बड़गॉव में 25 पंचायतों पर कुल 115 मतदान केन्द्र नियत किये गये हैं जबकि भीण्डर क्षेत्र की 52 पंचायतों में 186 मतदान केन्द्र, कोटड़ा क्षेत्र में 44 पंचायतों में 132 मतदान केन्द्र निर्धारित किये हैं।
इसी प्रकार 15 जनवरी को ही गोगुन्दा, सायरा व सेमारी पंचायत समिति क्षेत्रों के लिए मतदान दलों की रवानगी राजकीय कृषि महाविद्यालय से होगी। गोगुन्दा क्षेत्र में 26 ग्राम पंचायतों के लिए 80 मतदान केन्द्र, सायरा की 25 ग्राम पंचायतों के लिए 78 मतदान केन्द्र, सेमारी की 24 ग्राम पंचायतों के लिए निर्धारित 81 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान टोलियां रवाना होंगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal