झीलों के किनारों पर जमा प्रदूषक मलबा हटाया जाए
उदयपुर 5 मई 2019 पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से आग्रह किया है कि वो झीलों के किनारों पर भारी मात्रा में जमा मलबे को तुरंत हटाये। रविवार को आयोजित झील संवाद में डॉ अनिल मेहता ने चेताया कि किनारों पर जमा मलबा जहरीला है और मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। तेज शंकर पालीवाल ने कहा कि डिसिल्टिंग कार्य मे तेजी लाकर सबसे पहले किनारो के मलबे को हटाया जाए।
उदयपुर 5 मई 2019 पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से आग्रह किया है कि वो झीलों के किनारों पर भारी मात्रा में जमा मलबे को तुरंत हटाये। रविवार को आयोजित झील संवाद में डॉ अनिल मेहता ने चेताया कि किनारों पर जमा मलबा जहरीला है और मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। तेज शंकर पालीवाल ने कहा कि डिसिल्टिंग कार्य मे तेजी लाकर सबसे पहले किनारो के मलबे को हटाया जाए।
नंद किशोर शर्मा ने कहा कि इस मलबे को हटाने में उद्योग जगत को सहयोग करना चाहिए। पल्लब दत्ता, दिगम्बर सिंह, कुशल रावल ने कहा कि मलबा हटने से जल गुणवत्ता भी ठीक हो सकेगी। द्रुपद सिंह, रमेश चंद्र राजपूत ने कहा कि आम जन को झीलों से प्रदूषक मलबा हटाने की मुहिम में जुड़ना चाहिए।
इस अवसर पर आयोजित श्रमदान में बारी घाट पिछोला से गंदगी व कचरे को साफ किया गया। श्रमदान में अपूर्वा, कृष्णा कोष्ठी, राम लाल गहलोत, रमेश चन्द्र राजपूत, द्रुपद सिंह ,दिगम्बर सिंह, कुशल रावल, मानव सिंह, पल्लब दता, अनिल मेहता, तेज शंकर पालीवाल ने भाग लिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal