सीसारमा नदी से आया कचरा व जलकुंभी को निकाला
माझी के मंदिर के पीछे सीसारमा नदी के तेज बहाव से आया कचरा व जलकुंभी को मंच के सदस्यों व मोहल्लेवासियों के द्वारा श्रमदान कर लगभग डेढ डम्पर जलकुंभी व कचरे को निकाला।
माझी के मंदिर के पीछे सीसारमा नदी के तेज बहाव से आया कचरा व जलकुंभी को मंच के सदस्यों व मोहल्लेवासियों के द्वारा श्रमदान कर लगभग डेढ डम्पर जलकुंभी व कचरे को निकाला।
आज के श्रमदान में हाजी सरदार मोहम्मद, कमलेश पुरोहित, जुल्फिकार अहमद शेख, सोहनलाल कल्याणा, हाजी सईद खां, भंवर भारती, प्रकाश परिहार, अनवर शेख, अब्दुल अजीज शेख, इस्माईल अली दुर्गा, भंवरलाल शर्मा, मोहम्मद हाफीज शेख, ए.आर. खान, किशोर गहलोत, मोहिब रजा, अहमद हुसैन आदि ने भाग लिया।
मंच ने जिला प्रशासन ने अनुरोध किया है कि माझी के मंदिर के पीछे अब भी झील में कचरा व जलकुंभी पानी की सतह पर तैर रही है। उसे डीवीडिंग मशीन भेजकर निकलवाई जाए। अन्यथा जलकुंभी धीरे-धीरे झीलों में फैल जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal