पुनर्जागरण यात्रा: वृद्धा सोहनी बाई एवं लक्ष्मी बाई को मिली पेंशन
सलूम्बर पंचायत समिति की वृद्धा सोहनी बाई एवं लक्ष्मी बाई के लिए युवा पुनर्जागरण यात्रा खुशी लेकर आई। हुआ यूं कि वृद्धा सोहनी बाई पत्नी हकरा मीणा की पेंशन स्वीकृत होने के बावजूद 8 माह तक नहीं मिली है।
सलूम्बर पंचायत समिति की वृद्धा सोहनी बाई एवं लक्ष्मी बाई के लिए युवा पुनर्जागरण यात्रा खुशी लेकर आई। हुआ यूं कि वृद्धा सोहनी बाई पत्नी हकरा मीणा की पेंशन स्वीकृत होने के बावजूद 8 माह तक नहीं मिली है।
मंगलवार को टोड़ा पहुंची पुनर्जागरण यात्रा के दौरान युवाओं ने सोहनी की पीड़ा सुनी और वे संबंधित पोस्ट ऑफिस पहुंचकर उन्होंने सोहनी देवी का प्रकरण जाना तो वहां खाता संख्या गलत दर्ज होने की जानकारी सामने आई। मौके पर ही खाता दुरस्त कर 4 हजार की रकम सोहनी बाई के खाते में डाल दी गई। जब रकम जमा होने की जानकारी सोहनी बाई को मिली तो वे बहुत खुश हुई।
वहीं टोड़ा में 4 माह से इंतजार कर रही लक्ष्मी पत्नी नारायण जोशी को भी तकनीकी खांमी दूर कर दो हजार की राशि खाते में जमा हुई तो उन्होंने युवाओं को धन्यवाद दिया। पुनर्जागरण यात्रा के दौरान सलूम्बर की ग्राम पंचायत चिबोड़ा के निवासियों ने स्थानीय प्रधान फूलचंद मीणा की मौजूदगी में शौच मुक्त पंचायत बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर वृद्धावस्था पेंशनए विकलांग पेंशनए स्वैच्छिक रक्तदान आदि के आवेदन भरे गये। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत कार्यक्रम के समन्यवक गोविन्द सिंहए स्थानीय सचिव व प्रधानाध्यापक सहित आमजन मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal