रेनो क्विड नये एडवांस फीचर्स के साथ लांच


रेनो क्विड नये एडवांस फीचर्स के साथ लांच

चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी रिनोल्ट ने नये एडवांस फीचर्स के साथ नई रेनो क्विड गाड़ी आज उदयपुर में स्थानीय डीलर रेनो दिवाकर मोटर्स पर रेनो इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप खेड़ा ने लाॅन्च की। दिवाकर मोटर्स के प्रींसिपल राजीव नामजोशी ने आज यहाँ आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि नई क्विड को मेन्युअल व ओटोमेटिक के साथ 0.8 व 1.0 लीटर स्मार्ट कन्ट्रोल एफिशियेंसी पावरट्रेन दोनों ट्रासमिशन विकल्पों में उपलब्ध होगी। इसकी शुरूआती कीमत मात्र 2.72 लाख रूपयें है।

 

रेनो क्विड नये एडवांस फीचर्स के साथ लांच

चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी रिनोल्ट ने नये एडवांस फीचर्स के साथ नई रेनो क्विड गाड़ी आज उदयपुर में स्थानीय डीलर रेनो दिवाकर मोटर्स पर रेनो इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप खेड़ा ने लाॅन्च की। दिवाकर मोटर्स के प्रींसिपल राजीव नामजोशी ने आज यहाँ आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि नई क्विड को मेन्युअल व ओटोमेटिक के साथ 0.8 व 1.0 लीटर स्मार्ट कन्ट्रोल एफिशियेंसी पावरट्रेन दोनों ट्रासमिशन विकल्पों में उपलब्ध होगी। इसकी शुरूआती कीमत मात्र 2.72 लाख रूपयें है।

उन्होंने बताया कि रेनो इंडिया की सबसे अधिक अट्रक्टिव, इनोवेटिव व अफोर्डेबल कार है जो कि एक गेम चेंजर और वाॅल्यूम ड्राईवर के रूप में उभरी है। रेनो इंडिया इसकी अब तक पौने तीन लाख गाड़िया बेच चुकी है। नई रेनो क्विड रेंज को प्रथम सेगमेंट सुरक्षा सुविधाओं और एक नई 17.64 सेमी.टच स्क्रीन मीडियानेव इवाॅल्यूशन के साथ बिना किसी अतिरिक्त मूल्य के साथ लाॅन्च किया है।

सुरक्षा को देखते हुए नई क्विड रेंज में इलेक्ट्रोनिक ग्रेक डिस्ट्रिब्यूशन के साथ एंटी लाॅक ब्रकिंग सिस्टम, ड्राईवर एयर बैग, ड्राईवर व सह ड्राईवर सीट बैल्ट रिमांइडर, स्पीड अलर्ट, सभी वेरियंट में मानक सहित कई सक्रिय व निष्क्रिय सुरक्षा सुविधायें मिलती है।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

नई रेनो क्विड रेंज में कैपेसिटी व टच स्क्रीन के साथ एक नया और सहज 17.64 सेमी.टच स्क्रीन मीडियानेव सिस्टम मिलता है। नई कनेक्टिविटी प्रणाली जो एंड्राॅइड और एप्पल कार प्ले दोनों के साथ कम्पेटिबल है। इसमें एक ’पुश टू टाॅक’ बटन है, जो एक बटन के प्रेस के साथ संगीत, वीडियो, नेविगेशन जैसे सभी पसंदीदा एप्लिकेशन्स संचालन को आसान बनाताहै। रेनो क्विड रेंज को पावर देने वाली 0.8 लीटर और 1.0 लीटर एससीई (स्मार्ट कंट्रोल एफिशिएंसी) बेहतर प्रदर्शन और बेहतरीन इन-क्लास फ्यूल एफिशिएंसी के लिए डिजाइन की गई है।

ईज़ी – आर गियरबाॅक्स एक 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) तकनीक है जो रेनों की समृद्ध और सफल विशेषज्ञता फाॅर्मूला 1 से निकली है। इससे क्लच मुक्त ड्राइविंग संभव हो पाएगी और ईंधन भी बचेगा। इसकी एडवांस्ड नियंत्रण यूनिट सहज और तनाव मुक्त ड्राइविंग अनुभव प्रदान करने के लिए चिकनी और नियमित गति के लिए ड्राइविंग परिस्थितियों के अनुसार गियर शिफ्टिंग को स्वचालित रूप से अनुकूलित करती है। ईज़ी-आर गियर बाॅक्स को एक शिफ्ट कंट्रोल डाॅयल के साथ संचालित किया जा सकता है जो सेन्ट्रल कंसोल पर इंफोटेनमेंट सिस्टम के नीचे स्थित है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal