गणतंत्र दिवस 2014: पूर्वाभ्यास में दिखाया जोश


गणतंत्र दिवस 2014: पूर्वाभ्यास में दिखाया जोश

गणतंत्र दिवस की पूर्व तैयारियां परवान पर हैं। उदयपुर के महाराणा

 
गणतंत्र दिवस 2014: पूर्वाभ्यास में दिखाया जोश

गणतंत्र दिवस की पूर्व तैयारियां परवान पर हैं। उदयपुर के महाराणा भूपाल मैदान पर मुख्य समारोह की तैयारियों के तहत प्रतिभागी पूरी जी जान से लगे हुए है। गुरूवार को हुए पूर्वाभ्यास में भारतीय सेना की टुकडी ने पाकिस्तान के बंकर ध्वस्त करते हुए भारतीय परचम फहराने का अभ्यास किया।

ग्रुप कमांडिंग ऑफिसर (एनसीसी मुख्यालय उदयपुर) एम.एस. राठौड एवं कमाण्डिंग ऑफिसर (10 राज बटालियन) कर्नल लखविन्दर सिंह के नेतृत्व में एनसीसी केडेट्स के ‘हमले की कार्रवाई’ कार्यक्रम के प्रति युवाओं में अथाह उत्साह देखा गया।

जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी. पेडणेकर ने बताया कि यह कार्यक्रम उदयपुर के महाराणा भूपाल मैदान पर पहली बार आयोजित हो रहा है, जो दर्शकों के लिए विशेष रोचक कार्यक्रम के रूप में शामिल है।

गणतंत्र दिवस 2014: पूर्वाभ्यास में दिखाया जोश

वहीं सेना की ओर से शस्त्र प्रदर्शन का कार्यक्रम भी यहॉ पहली बार शामिल हो रहा है। पूर्वाभ्यास के तहत जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा चौहान, सहायक निदेशक (माध्यमिक) पार्वती कोटिया एवं अन्य अधिकारियों, प्रभारियों की मौजूदगी में छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुति भारतीयम का सतत् अभ्यास किया।

पुलिस, एनसीसी, बैंड आदि टुकडियों ने मार्च पास्ट का अभ्यास किया। मुख्य समारोह की अंतिम रिहर्सल कल होगी।

समारोह के पश्चात शहरभर में भ्रमण करेगी झांकियां

गणतंत्र दिवस 2014 के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान शहर के बीच निकाली जाने वाली करीब तीन दर्जन से अधिक झांकिया भण्डारी दर्शक मण्डप से गुरू गोविन्द सिंह स्कूल द्वार से चेटक सर्किल होते हुए कोर्ट चौराहा से देहलीगेट, सूरजपोल, पटेल सर्किल, पारस होते हुए हिरण मगरी सेक्टर 6, सेवाश्रम, आय$ड से मीराकन्या महाविद्यालय पहुंचकर सम्पन्न होगी।

झांकी भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags