कृषि विश्वविधालय में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतन्त्र दिवस


कृषि विश्वविधालय में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतन्त्र दिवस

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविधालय, उदयपुर में 64 वां गणतन्त्र दिवस प्रशासनिक कार्यालय के प्रागंण में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि - विश्वविधालय के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल ने विश्वविधालय के छात्रा-छात्राओं, प्राध्यापकों व श्रैक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपसिथति मे प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण किया।

 

कृषि विश्वविधालय में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतन्त्र दिवस

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविधालय, उदयपुर में 64 वां गणतन्त्र दिवस प्रशासनिक कार्यालय के प्रागंण में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि – विश्वविधालय के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल ने विश्वविधालय के छात्रा-छात्राओं, प्राध्यापकों व श्रैक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपसिथति मे प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर प्रो. गिल ने विश्वविधालय के विभिन्न महाविधालयों के एनसीसी व एनएसएस छात्रा-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट का निरीक्षण किया एवं मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर दिये उदबोधन में प्रो. गिल ने उपसिथत छात्र – छात्राओं एवं विश्वविधालय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं दी।

आपने बताया कि विगत वर्ष हमने कर्इ नये आयामों की स्थापना की है । नवम्बर, 2012 में जोधपुर में आयोजित क्षेत्रीय समिति की 22वीं बैठक में एम.पी.यू.ए.टी. की समग्र प्रगति की भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के माननीय महानिदेशक ने भी सराहना की थी। जनजाति क्षेत्र हेतु आजीविका सुरक्षा परियोजना को श्रेष्ठता के पैमाने पर खरा उतरने पर हम¢ प्रशसित-पत्र भी प्रदान किया गया।

इसी प्रकार हमारे से संबद्ध गोपाल सेनी को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा हलधर पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा गणपत लाल नागर को भा.कृ.अ.प. द्वारा सम्मानित किया गया है । हमने कुक्कुट पालन, कृषि लवायकीय, नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों व सूखा क्षेत्रों के फलों की राष्ट्रीय समनिवत परियोजनाओं की वार्षिक बैठकों का सफलतापूर्वक आयोजन किया। विज्ञान व तकनीक का सामाजिक परिवर्तन, महिला-मुददों व चुनौती जैसे ज्वलंत विषय पर संगोष्ठी व 21 दिवसीय ग्रीष्मकालीन पाठयक्रमों का आयोजन भी प्रशंसनीय था।

पिछला वर्ष विधार्थियों व शिक्षण की दृषिट से भी सफल रहा है। छात्रसंघ के चुनाव प्रादेशिक कार्यक्रम अनुसार 18 अगस्त, 2012 को बड़े शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए। यह सत्र रेगिंग जैसी कुरीतियो से भी मुक्त रहा। हमारे छात्र-छात्राओं ने जे. आर. एफ. जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा के माध्यम से देश के ख्यातिनाम शिक्षण संस्थाओं में उच्च अध्ययन हेतु प्रवेश पाया जिससे हमारे विश्वविधालय को व्यापक प्रशंसा मिली है। हमारे एन. एस. एस. के स्वयंसेवकों व एन. सी. सी. कैडेटस ने विभिन्न कार्यक्रमों, वन महोत्सवों, गाजर घास उन्मूलन, रक्तदान जैसे अनेको समाजोपयोगी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इसी प्रकार हमारे विष्वविधालय की प्लेसमेन्ट दर में भी निरन्तर वृद्धि हुर्इ है। हाल ही में राजस्थान लोकसेवा आयोग द्वारा कृषि अधिकारियों हेतु आयोजित संवीक्षा परीक्षा मे हमारे अनेकों विधार्थी उत्तीर्ण हुऐ हैं।

राज्य सरकार द्वारा विश्वविधालय मे ढाँचागत विकास व धन राशि आवंटित करने हेतु आपने माननीय मुख्यमंत्री जी व वित्त विभाग का धन्यवाद भी दिया। आपने बताया कि यह सत्र हमारे संकाय साथियों व शैक्षणेत्तर कर्मचारियों बन्धुओ की पदोन्नति के लिहाज से अत्यन्त शुभ रहा है। कैरियर एडवान्समेन्ट स्कीम के अंतर्गत 11 जनवरी को 145 प्राध्यापकों को एक लंबे इन्तजार के बाद आचार्य के पद पर पदोन्नत किया गया। इसी प्रकार नव वर्ष की वेला में अनेक श्रैक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी वरिष्ठ पदों पर पदोन्नत किया गया।

दिनांक 20 दिसम्बर को विश्वविधालय के सातवें दीक्षान्त समारोह को सफलतापूर्वक आयोजित कर महामहिम राज्यपाल व कुलाधिपति के कर-कमलों से 729 विधार्थियों को उपाधियाँ व 24 को स्वर्ण पदक प्रदान किया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर विश्वविधालय में उत्कृष्ट कार्य करने पर चयनित प्राध्यापकों व श्रैक्षणेत्तर कर्मचारियों व विधार्थियो को प्रशस्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधार्थियों ने देष भक्ति की कविताऐं व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags