गीतांजली मेें गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया
गीतांजली यूनिवर्सिटी द्वारा राष्ट्रीय महापर्व 66वें गणतंत्र दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गीतांजली यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ आर के नाहर, सी.ई.ओ अंकित अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि गीतांजली मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. एफ एस मेहता ने ध्वजारोहण किया तथा परेड को सलामी दी।
गीतांजली यूनिवर्सिटी द्वारा राष्ट्रीय महापर्व 66वें गणतंत्र दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गीतांजली यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ आर के नाहर, सी.ई.ओ अंकित अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि गीतांजली मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. एफ एस मेहता ने ध्वजारोहण किया तथा परेड को सलामी दी।
इसके साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें गीतांजली मेडिकल कॉलेज, फार्मेसी कालेज, डेन्टल कालेज, नर्सिंग कॉलेज, फिजियोथेरेपी कॉलेज, मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में डेन्टल कॉलेज के डॉ. पलक ने ‘‘ये जो देश है मेरा‘‘ गीत प्रस्तुत कर दर्शकों में देशभक्ति की भावना को प्रबल कर दिया। डेन्टल एवं नर्सिंग कॉलेज के उर्वी पटेल व शिवानी एवं ग्रुप ने कत्थक व तांडव नृत्य प्रस्तुत कर भारत के विभिन्न प्रांतों की झलक दिखाई। फार्मेसी कॉलेज की रजनी सिनाग ने ‘‘जय हो‘‘, संध्या ने ‘‘वंदे मातरम्‘‘, शहीन खान ने ‘‘ऐ मेरे वतन के लोगों‘‘ पर नृत्य एवं गाना प्रस्तुत किया।
फिजियोथेरेपी कॉलेज के पिं्रस प्रभाकर ने ‘‘हे प्रीत जहां कि रीत सदा‘‘ गाना गाया व निधी एवं ग्रुप ने आतंकवाद पर नाटक प्रस्तुत किया तथा मेडिकल कॉलेज के हिमांशु ने ‘‘संदेसे आते है‘‘ गाना गाकर मन प्रफुल्लित कर दिया। कार्यक्रम का संचालन उदीची कटारिया व जनक जोशी ने किया और संयोजन एवं धन्यवाद ज्ञापन एच आर महाप्रबंधक राजीव पंड्या ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal