विभिन्न संगठनो और क्लबों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस


विभिन्न संगठनो और क्लबों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

विभिन्न संगठनो और क्लबों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस अरवाना माॅल, एश्वर्या काॅलेज, रोटरी क्ल

 
विभिन्न संगठनो और क्लबों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

हाथीपोल स्थित अरवाना माॅल में 69वां गणतन्त्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हाथीपोल थाने के थानाधिकारी अशोक आंजना, अरवाना माॅल के हसन पालीवाला ने झण्डारोहण किया। समारोह में थानाधिकारी ने सभी को आपस में मिलजुल कर रहने की सलाह देते हुए कहा कि यहीं भारत की पहिचान है।

एश्वर्या काॅलेज में मनाया गणतन्त्र दिवस समारोह: एश्वर्या काॅलेज आॅफ एज्यूकेशन संस्थान द्वारा काॅलेज परिसर में 69वां गणतन्त्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया। झण्डारोहण रोटरी क्लब मींरा की अध्यक्षा ममता धूपिया एवं प्राचार्य प्रो. डी.एस.चुण्डावत ने किया।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में विद्यार्थी वन्दन पण्ड्या ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। आकाश तथा मनोज सालवी ने नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डाॅ. ममता धुपिया ने देश की युवा पीढ़ी को विदेशों में न बसने का संकल्प दिलाया। डाॅ. राशि माथुर ने अतिथि को स्मृतिचिन्ह प्रदान किया। डाॅ.अर्चना गोलवलकर ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन ईश्वर मेेघवाल ने किया।

ध्वजारोहण वर्षगांठ समारोह पर सत्तर भेदी पूजा पढ़ाई गई

श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक जिनालय समिति द्वारा आज हिरणमगरी सेक्टर 4 स्थित जिनालय में ध्वजारोहण की वर्षगांठ मनायी गई। इस अवसर पर ध्वजारोहण एवं स्वामी वात्सल्य के लाभार्थी सुशील बांठिया, सरला बांठिया एवं बांठिया परिवार द्वारा सत्तर भेदी पूजा पढ़ाई गई।

समिति अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि इस अवसर पर अठारह अभिषेक करने के साथ-साथ आगामी 1 वर्ष की ध्वजारोहण की बोलियां बोली गई। शाम को शन्तिनाथ भक्ति मण्डल द्वारा भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशाल, हर्षा, आशीष, ममता एवं बांठिया परिवार ने आयोजन में पूर्ण सहयोग दिया। विधिकारक सूरत के केतन भाई महेता थे।

रोटरी क्लब उदय ने स्कूल को किया हरा भरा बनाने का वादा

रोटरी क्लब उदयपुर ने गणतन्त्र दिवस के अवसर पर निकटवर्ती गांव ढीकली सिथत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में झण्डारोहण किया। इस अवसर पर क्लब ने पूर विद्यालय परिसर को हरा-भरा बनाने का वादा किया।

क्लब अध्यक्ष राजेश चुघ ने बताया कि विद्यालय के प्राचार्य ने क्लब से विद्यालय को हरा-भरा बनाने का निवेदन किया जिस पर क्लब ने तत्काल अपनी सहमति दी। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। समारोह में क्लब की ओर से सचिव मोहित रामेजा, अध्यक्ष निर्वाचित प्रो. महीप भटनागर, डाॅ. ऋतु वैष्णव, शालिनी भटनागर, राघव भटनागर, पुरूषोत्तम दुबे, के.सी.दिवाकर, नागेन्द्र शर्मा सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

 

रोटरी क्लब उदयपुर ने रोटरी बजाज भवन में किया ध्वजारोहण

रोटरी क्लब उदयपुर ने रोटरी बजाज भवन में गणतन्त्र दिवस समारोह मनाया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डाॅ. एन.के.धींग ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर धींग ने बताया कि समारोह में रंगारंग कार्यक्रमों सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन डी.पी.धाकड़ का संयोजन में आयेाजन किया गया। जिसमें क्लब सदस्यों एवं सदस्याओं सहित बच्चों ने बढ़़चढ़ कर भाग लिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags