उदयपुर में हर्षोल्लास से मना गणतंत्र दिवस समारोह
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह उदयपुर के महाराणा भूपाल मैदान पर हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। यहां जिला प्रभारी,पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास तथा जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह उदयपुर के महाराणा भूपाल मैदान पर हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। यहां जिला प्रभारी,पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास तथा जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
मालविया ने परेड का निरीक्षण किया एवं मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने उल्लेखनीय सेवाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल करने के लिए 55 जनों को प्रशसित पत्रा प्रदान कर जिला स्तर पर सम्मानित किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर बी.आर.भाटी ने राज्यपाल का राज्य की जनता के नाम संदेश का पठन किया।
इस मौके पर परेड कमाण्डर आरआर्इ उदयसिंह चूण्डावत एवं सेकण्ड कमाण्डर गोपाल सिंह के नेतृत्व में आयोजित मार्च पास्ट में पुलिस पुरूष का उपनिरीक्षक गिरीराज महिला टुकड़ी का उपनिरीक्षक दीक्षा चौहान, होगमार्ड पुरुष का हिम्मत सिंह राठौड़, महिला का हंसा शर्मा, सीनियर डिवीजन एनसीसी आर्मी बायज का नेतृत्व सज्जन सिंह, नेवल बायज का दिलीप सिंह एयरविंग बायज का शेर सिंह आर्मी गल्र्स का सुश्री प्रिया, जुनियर डिवीजन एनसीसी में आर्मी बायज का त्रिलोक दवे, नेवल बायज का सुर्यभान सिंह, एयर विंग बायज का ऋषिराज, आर्मी गल्र्स का पल्लवी, गाइड गल्र्स की छवी, स्काउट बायज का नेतृत्व हर्षवर्धन ने किया।
पुलिस बैण्ड का नेतृत्व मास्टर कन्हैयालाल व जेल बैण्ड का नेतृत्व मास्टर मगन सिंह ने किया। समारोह का सफल एवं प्रभावी संयोजन का दायित्व श्रीमती पार्वती कोटिया, राजेन्द्र सैन एवं जितेन्द्र भटट ने संयुक्त रूप से निभाया।
समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारमिभक के अधीन विधालयों के विधार्थियों तथा मूक बधिर विधालय के छात्रा-छात्राओं ने व्यायाम प्रदर्शन किया। विलियम डिसूजा के नेतृत्व में शतरंज के मोहरों के प्रतीक बनाकर भारतीयम की शानदार प्रस्तुति को सभी ने करतल ध्वनि से सराहा।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय रेजीडेन्सी की छात्रााओं के विभिन्न राजस्थानी लोक धुनों पर आधारित सामूहिक नृत्य ने कार्यक्रम को रोचकता प्रदान की ।
समारोह में केन्द्र एवं राजस्थान सरकार की विकास परक एवं कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकियों के प्रदर्शन ने फ्लेगशिप योजनाओं सहित कुरीतियां मिटाने, साक्षरता, तकनीकी विकास आदि का मिला-जुला स्वरूप देखने को मिला। समारोह में जिला साक्षरता, पंचायत समिति बड़गाव व गिर्वा, नगर विकास प्रन्यास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, पशुपालन एवं सर्व शिक्षा अभियान की ओर से झांकियों के आकर्षक प्रदर्शन को दर्शकों ने खूब सराहा।
झांकियों में पंचायत समिति गिर्वा प्रथम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य द्वितीय तथा सर्व शिक्षा अभियान की झांकी तृतीय रही। इन्हें मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही सीनियर डिवीजन एनसीसी आर्मी गल्र्स को प्रथम बायज को द्वितीय तथा नेवल बायज को तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह में जिला प्रमुख श्रीमती मधु मेहता, सांसद रघुवीर सिंह मीणा,नगर परिषद सभापति रजनी डांगी, पूर्व उप प्रमुख लक्ष्मीनारायण पण्डया, संभागीय आयुक्त डा.सुबोध अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक टी.सी.डामोर,जिला कलक्टर विकास एस.भाले, पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा, आबकारी आयुक्त दिनेश कुमार, आरएसएमएम के प्रबन्ध निदेशक अजिताभ शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) मोहम्मद यासीन पठान, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्रीमती प्रज्ञा केवलरमानी, टीएडी के अतिरिक्त आयुक्त जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, एवं प्रियवृत पण्डया, आकाशवाणी के उप महानिदेशक माणिक आर्य, जिला रसद अधिकारी एम.एल.चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, तेजराज सिंह सहित सेना, एनसीसी, प्रशासनिक एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, पार्षद एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
जनजाति छात्रों को गणतंत्र दिवस पर मिला तोहफा
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री महेन्द्र जीत सिंह मालविया ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनजाति क्षेत्रा के छात्रा-छात्राओं के लिए तोहफा दिया है। उन्होंने उदयपुर के माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में 780 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले बहु उददेशीय छात्रावास का शिलान्यास किया।
मालविया ने इस अवसर पर कहा कि भूमितल सहित 5 मंजिला इस अत्याधुनिक भवन के पूर्ण हो जाने के बाद जनजाति क्षेत्रा के छात्रा-छात्राओं को उच्च शिक्षा सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा, राजस्थान प्रशासनिक सेवा, आर्इआर्इटी,आर्इआर्इएम, मेडिकल, इनिजनियरिंग आदि प्रतियोगि परीक्षाओं की तैयारी करने के बैहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने जनजाति क्षेत्रा के छात्रा-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए अच्छे अवसर उपलब्ध करवाने तथा उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए प्रदेश के कोटा, बारां एवं उदयपुर जिले में बहु उददेशीय जनजाति छात्रावास खोलने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि उदयपुर में बनने वाले इस अत्याधुनिक भवन में जनजाति बालक-बालिकाओं को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को निवेदन किया है कि जनजाति क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज भी खोला जाए इसके लिए बजट जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जा सकता है।
समारोह में विशिष्ट अतिथि पद से उदबोधन देते हुए उदयपुर सांसद रघुवीर मीणा ने कहा कि जनजाति क्षेत्रा के बालक-बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता सुनिशिचत करने के लिए इस तरह के छात्रावास की महत्ती आवश्यकता थी जो शीघ्र पूर्ण होगी। उन्होंने सम्बनिधत अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे जनजाति क्षेत्रा में छुपी हुर्इ प्रतिभाओं को आगे लाकर उनके जीवन को संवारने का कार्य करें।
इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण विधायक श्रीमती सज्जन कटारा ने मुख्यमंत्राी को बधार्इ देते हुए कहा कि जनजाति बालक-बालिकाओं को इस छात्रावास में उपलब्ध होने वाली अत्याधुनिक सुविधाओं से गरीब का जीवन संवर सकेगा।
संभागीय आयुक्त एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास आयुक्त डा. सुबोध अग्रवाल ने कहा कि भवन बनने तक छात्रा-छात्रााओं को सीसारमा सिथत भवन, किराये के भवन तथा टीआरआर्इ में रिक्त पड़े भवनों में छात्रा-छात्राओं को प्रवेश देकर अध्ययन कार्य शुरू करवाया जाएगा। प्रारम्भ में अतिथियों ने टीआरआर्इ परिसर में विधिवत शिलान्यास एवं पटटिका अनावरण कर बहुउददेशीय जनजाति छात्रावास का शिलान्यास किया।
780 लाख की लागत से बनेगा भवन
सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित किये जा रहे इस बहुउददेशीय भवन में भूतल सहित 5 मंजिला भवन बनेगा। इसके तहत 150 बेड होंगे । सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीशाषी अभियंता अशोक शर्मा ने बताया कि भूतल पर पार्किंग, वार्डन कक्ष एवं दो कमरे होंगे। जबकि प्रथम तल पर 10 कमरे, डायनिंग रूम, किचन और कामन रूम होगा। द्वितीय तल पर 13 रूम एवं पुस्तकालय आदि सुविधाएं छात्रों को उपलब्ध करार्इ जाएगी। तृतीय एवं चतुर्थ तल पर 18-18 कमरे एवं पांचवे तल पर 10 कमरे निर्मित किए जाएंगे।
प्रारम्भ में संभागीय आयुक्त डा.सुबोध अग्रवाल ने अतिथियों का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। धन्यवाद की रस्म अतिरिक्त आयुक्त जितेन्द्र उपाध्याय ने अदा की। आयोजित समारोह में समाजसेवी लक्ष्मीनारायण पण्डया, इनिदरा राज पुरोहित, टीआरआर्इ निदेशक अशोक यादव, अतिरिक्त आयुक्त (टीएडी)प्रियवृत पण्डया सहित सम्बनिधत अधिकारीगण एवं छात्रा मौजूद थे। समारोह में मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की संचालक पार्वती कोटिया के उत्कृष्ट संचालन पर शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal