गणतंत्र दिवस समारोह का हुआ पूर्वाभ्यास
गणतंत्र दिवस समारोह गुरुवार 26 जनवरी को जिले भर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह शहर के चेतक सर्कल स्थित गांधी ग्राउण्ड प्रांगण में आयोजित होगा।
गणतंत्र दिवस समारोह गुरुवार 26 जनवरी को जिले भर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह शहर के चेतक सर्कल स्थित गांधी ग्राउण्ड प्रांगण में आयोजित होगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) ओ.पी.बुनकर के मार्गदर्शन में मंगलवार को जिला स्तरीय समारोह को लेकर की गई तैयारियों का मिनट टू मिनट पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर पुलिस, एनसीसी, आरएसी (हाडी रानी) होमगार्ड, एनसीसी के सीनियर व जूनियर कैडेट्स, भारत स्काउट, हिन्दुस्तान स्काउट गाइड की टुकडियों द्वारा परेड, सेन्ट्रल एन्थोनी के छात्र-छात्राओं का व्यायाम प्रदर्शन, सेन्ट्रल एकेडमी व मूक बधिक विद्यालय के विद्याथियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं सामुहिक राष्ट्रगान आदि का अंतिम रिहर्सल लेफ्टिनेंट कर्नल प्रेमशंकर श्रीमाली की मौजूदगी में हुआ। इस अवसर पर परेड कमाण्डर इंस्पेक्टर विक्रम सिंह सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं स्कूली अध्यापक-अध्यापिकाएं मौजूद थे।
समारोह का मुख्य आकर्षण विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकियां होंगी। इन झांकियों के माध्यम से सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का जागरूकता संदेश आमजन तक पहुंचाया जाएगा।
गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के दौरान आगंतुक अतिथिगण की बैठक व्यवस्था के लिए स्टेडियम के विविध प्रवेश एवं बैठक स्थलों के लिए अधिकारी नियुक्त किये गये है।
व्यवस्था के लिए गिर्वा तहसीलदार बृजेश गुप्ता व बड़गांव के उप तहसीलदार ध्यानचंद दलाल एवं टीम, आमंत्रण पत्र देखकर भण्डारी दर्शक मण्डप के दायीं तरफ आगंतुकों को बिठाने के लिए जिला परिषद के पंचायत प्रसार अधिकारी यशवंत पूर्बिया एवं दल, बायीं तरफ कलेक्ट्रेट के सहायक कार्यालय अधीक्षक लक्ष्मीलाल रेगर व दल, प्रथम मंजिल जाने वाले द्वार पर सहायक परियोजना समन्वयक (सर्व शिक्षा अनुभाग) राजेश सालवी व टीम, स्टेडियम के उत्तर दिशा के मुख्य द्वार पर मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे एवं दल, दक्षिण दिशा के मुख्य द्वार पर जिला परियोजना समन्वयक (सर्व शिक्षा अभियान) प्रकाश चौधरी, भण्डारी दर्शक मण्डप में अतिथियों को कुर्सियों पर बिठाने की व्यवस्था के लिए सामान्य अनुभाग के सहायक कार्यालय अधीक्षक मोईनुद्दीन एवं दल, प्रशंसा पत्र प्राप्त करने वालों को बैठाने की व्यवस्था के लिए कार्यालय अधीक्षक (हाजा) पन्नालाल रेगर एवं दल, प्रशंसा पत्र वितरण व्यवस्था के लिए सामान्य अनुभाग के कार्यालय सहायक गणेशचन्द्र सहित सात सदस्यीय दल को नियुक्त किया गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal