शिवपरिवार और कष्टभंजन हनुमान प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा आज


शिवपरिवार और कष्टभंजन हनुमान प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा आज

काली कल्याण धाम मादड़ी में चल रहे चार दिवसीय नवकूण्डीय शिवशक्ति महायाग और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आज पूर्णाहुति के साथ समापन हो जाएगा।

 

शिवपरिवार और कष्टभंजन हनुमान प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा आज

काली कल्याण धाम मादड़ी में चल रहे चार दिवसीय नवकूण्डीय शिवशक्ति महायोग और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आज पूर्णाहुति के साथ समापन हो जाएगा।

आज सुबह धाम में धर्मसभा का आयोजन हुआ जिसमें मेवाड़ वागड़ गुजरात और देशभर से आए हजारो भक्तो ने संतो के सानिध्य में धर्मलाभ लिया। इधर नवकुण्डिय शिवशक्ति महायाग में आहुतियों और मंत्रोच्चार से मादड़ी धाम छोटी काशी बना हुआ है।

देशभर से साधु संत महत पीठाधीश्वर सेवक और श्रद्धालु इस महोत्सव में शिरकत कर रहे है। दोपहर बाद शिवपरिवार और हनमुमानजी महाराज की प्रतिमाओ का वैदिक मंत्रो के साथ प्रतिष्ठा की जाएगी। धाम में शतचंडी का पाठ चल रहा है। यज्ञाचार्य भगवती प्रसाद जेठाणा के के सानिध्य में हो शिवशक्ति महायज्ञ और शतचंडी पाठ के दर्शन करने हजारो भक्त धाम पर पहुंचे हुए है।

मंहत भीमसिंह चौहान ने महायज्ञ में निमंत्रित संतो के पधारने पर उनका स्वगात सत्कार किया। सुबह से ही भक्तो का रैला मादड़ी धाम पर पहुंच रहा है। भक्त महायज्ञ और प्रतिमाओ के दर्शन कर महाप्रसादी ग्रहण कर रहे है। महोत्सव में डूंगरपुर के मंहत राधाकृष्ण दास,उतरप्रदेश से आए महंत दिव्यचेतन दास,रतलाम के शितल धाम से दिगम्बर संत योगेन्द्रसागर महाराज की शिष्या डॉ सरिता जैन,कल्लाजी के मुख्य शक्तिपीठ श्री कल्याण धाम रंदेला के गादीपती शंभूसिंह राठौड़, साबरमती हनुमान टेकरी आश्रम मोटेरा के मंहत प्रेमदासजी महाराज, इलाहबाद निरंजनी अखाड़ा के मंहत नरेन्द्रगिरी,खाकी श्री मानस मंदिर ट्रस्ट इंदोर के मंहत मंगलदास महाराज,शारणेश्वर मंदिर डूंगरपुर के मंहत फतहगिरी महाराज,जूनागढ़ के कल्याणपुरी महाराज एवं हारिज गुजरात के मंहत धनश्यामभाई प्रजापति,सूरजपोल हनुमान मंदिर के मंहत सुरेशगिरी समेत कई साधु संत भाग ले रहे है।

पूर्णाहूति के बाद महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। महाप्रसादी में करीब 10 हजार भक्तजनो के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags