Update:आयड नदी मे बही बच्ची का शव मिला


Update:आयड नदी मे बही बच्ची का शव मिला 

आयड नदी में तेज़ बहाव के कारण बचाव दल के लिए मुश्किलें खड़ी हो रही थी 
 
Girls gets swept away while fishing in Ayad River in Udaipur, Rescue Operations still on as Swift Flow Across the Ayad River Making it Difficult for Rescue Team

रविवार 8 सितंबर दोपहर को शहर की आयड़ नदी में एक 7 साल की बच्ची के बह जाने की घटना के बाद, देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। उसके बाद 9 तारीख को सुबह 7 बजे से सिविल डिफेंस की टीमें शव की खोज में जुटी रही । आखिरकार आज शाम को 6 के करीब बच्ची का शव बरामद हुआ । बच्ची का शव तकरीबन 2 किलोमीटेर दूर मिला ।  सिविल डिफेंस की टीम ने शव को भूपालपुरा पुलिस थाना के सुपुर्द कर दी । 

मछली पकड़ने के दौरान पैर फिसलने के कारण, शहर के प्रताप नगर की रहने वाली 7 वर्षीय लड़की आयड नदी में गिर गई थी। जानकारी मिलते ही गोताखोर उसकी खोज मे जुट गए थे।

भूपालपुरा थानाधिकारी मुकेश सोनी के अनुसार, प्रतापनगर क्षेत्र की निवासी नीलम अपने 12 साल के भाई के साथ शहीद भगत सिंह पुलिया के नीचे आयड़ नदी पर मछली पकड़ने गई थी। रविवार दोपहर करीब 3 बजे, जब दोनों मछली पकड़ रहे थे, नीलम का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गई। उसने बचने के लिए अपने भाई का टी-शर्ट पकड़ लिया, लेकिन तेज बहाव के कारण भाई भी पानी में गिर गया। भाई ने खुद को बचाने का प्रयास किया और नीलम का हाथ छूट गया, जिससे वह बह गई। भाई किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा और शोर मचाने पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए।

सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और शाम 4 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। तेज बहाव के कारण, बालिका को ढूंढना बेहद कठिन हो रहा है। रेस्क्यू टीमें पूरी मुस्तैदी से काम कर रही हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली। आखिरकार आज शाम को 6 के करीब बच्ची का शव बरामद हुआ

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal