’’शोध उच्च स्तरीय उद्देश्यपरक बौद्धिक प्रक्रिया है ’’- प्रो. आशुतोष बिसवाल


’’शोध उच्च स्तरीय उद्देश्यपरक बौद्धिक प्रक्रिया है ’’- प्रो. आशुतोष बिसवाल

"शोध उच्च स्तरीय उद्देश्यपरक बौद्धिक प्रक्रिया है । शोध योजना जितनी सशक्त होगी उतना ही शोध प्रभावी एवं सार्थक होगा। व्यक्तिगत मार्गदर्शन के बजाय शोध की सांख्यिकी मानक पुस्तकों पर आश्रित होनी चाहिए।’’

 
’’शोध उच्च स्तरीय उद्देश्यपरक बौद्धिक प्रक्रिया है ’’- प्रो. आशुतोष बिसवाल

“शोध उच्च स्तरीय उद्देश्यपरक बौद्धिक प्रक्रिया है । शोध योजना जितनी सशक्त होगी उतना ही शोध प्रभावी एवं सार्थक होगा। व्यक्तिगत मार्गदर्शन के बजाय शोध की सांख्यिकी मानक पुस्तकों पर आश्रित होनी चाहिए।’’

यह विचार मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में केन्द्र प्रवर्तित सी.टी.ई. योजनान्तर्गत लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय शोध विषयक राष्ट्रीय कार्यशाला के दूसरे दिन प्रथम तकनीकी सत्र मंे प्रो. आशुतोष बिसवाल (प्रोफेसर केस, बडोदा) ने सांख्यिकीय तकनीकी विषयक सत्र में व्यक्त किये। शोध के एक अन्य तकनीकी सत्र में विशेषज्ञ प्रो. ए.बी.फाटक ने शोध प्रतिवेदन लेखन के तरीके की बारीकियों से संभागियों से विमर्श किया।

’’शोध उच्च स्तरीय उद्देश्यपरक बौद्धिक प्रक्रिया है ’’- प्रो. आशुतोष बिसवाल

इससे पूर्व सोमवार को आयोजित दूसरे तकनीकी सत्र में प्रो. एन.एस. राव निदेशक प्रबंधन विभाग, राजस्थान विद्यापीठ ने न्यादर्श संप्रत्यय, प्रकार ,एवं न्यादर्श चयन की विधि प्रविधि पर प्रकाश डालते हुए संभागियों का मार्गदर्शन किया। तृतीय सत्र में प्रो. डी.एन.दानी , सेवानिवृत्त प्रोफेसर ने शैक्षिक शोध से संबंधित उपकरण निर्माण एवं निर्धारण से संबंधित सूक्षमताओं से शोधार्थियों एवं मार्गदर्शकों को अवगत कराया। साथ ही प्रविधियों के उचित प्रयोग संबंधी बिंदुओं को गहनता पूर्वक स्पष्ट किया।

कार्यशाला समन्वयक डॉ. सरोज गर्ग ने जानकारी देते हुए कहा कि शैक्षिक शोध आधारित इस राष्ट्रीय कार्यशाला के कुल 7 तकनीकी सत्रों में सी.टी.ई., आई.ए.एस.ई. ,डाइट तथा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों के 150 संभागी भाग ले रहें हैं। शोध विषयक इस कार्याशाला का समापन मंगलवार सायं को होगा। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शशि चित्तोडा ने कहा कि समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रो. ए.बी.फाटक होंगे एवं अध्यक्षता प्रो. सी.पी.अग्रवाल, जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार करेंगे।

ये कर रहें हैं शिरकत:- 1. प्रो. डी.एन. दानी 2. प्रो. एन.एन.जी.माथुर 3.डॉ. प्रभा वाजपेयी 4. डॉ. एन.एस. राव 5. डॉ. प्रेमलता पाहुजा 6. डॉ. अमृता दाधीच 7. डॉ. द्वारका प्रसाद नागदा 8. डॉ. हनुमान सहाय शर्मा

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags