फिर भिड़े रेज़ीडेंट डॉक्टर और मरीज़ के परिजन
उदयपुर के एम् बी अस्पताल में बीती रात एक मरीज़ के परिजन से रेज़ीडेंट डॉक्टरों की कथित हाथापाई का मामला सामने आया है, हालाँकि किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है पर मौके पर तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल को बुलाया गया । हॉस्पिटल प्रशासन के अधिकारी भी […]
उदयपुर के एम् बी अस्पताल में बीती रात एक मरीज़ के परिजन से रेज़ीडेंट डॉक्टरों की कथित हाथापाई का मामला सामने आया है, हालाँकि किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है पर मौके पर तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल को बुलाया गया । हॉस्पिटल प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए और मामले को शांत कराया ।
सूत्रों के अनुसार, सड़क हादसे में घायल हुए एक मरीज़ का तत्काल इलाज करने को लेकर, मरीज़ के परिजनों और वहा मौजूद रेज़ीडेंट डॉक्टरों में बहस होगयी, मामला और गंभीर होगया जब धक्का-मुक्की के दौरान घायल मरीज़ स्ट्रेचेर पर से गिर गया । मरीज़ के परिजनों को रेज़ीडेंट डाक्टरों ने वहा से जाने के लिए कहा और एक परिजन के साथ हाथापाई की ।
अस्पताल अधिक्षक डॉ. डी.पी सिंह और आर.एन.टी के प्राचार्य डॉ. कौशिक मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। हाथी पोल थाने से पुलिस जाब्ता भी मौके पर पंहुचा । किसी भी पक्ष से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है ।
घटना के बाद सभी रेज़ीडेंट ने अपना काम अस्थायी तौर पर बंद कर दिया ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal