रेजिडेंट डाक्टरों ने दिया प्रधानाचार्य को ज्ञापन
आज आर.एन.टी कॉलेज के रेजिडेंट डाक्टरों ने प्रधानाचार्य एस.के कौशिक को ज्ञापन देते हुए अस्पताल में तैनात होमगार्ड को हटाकर किसी अन्य एजेंसी को सुरक्षा व्यवस्था देने की मांग की है।
आज आर.एन.टी कॉलेज के रेजिडेंट डाक्टरों ने प्रधानाचार्य एस.के कौशिक को ज्ञापन देते हुए अस्पताल में तैनात होमगार्ड को हटाकर किसी अन्य एजेंसी को सुरक्षा व्यवस्था देने की मांग की है।
डाक्टरों ने ज्ञापन में बताया है कि अस्पताल में तैनात होमगार्ड अपनी ड्यूटी नहीं करते हुए अन्यत्र घूमते रहते हैं, जब इनकी जरूरत पडती है, तब इनका जवाब होता है कि “यह मेरा काम नही है”।
डाक्टरों ने आरोप लगाया है कि होमगार्ड के जवान ईलाज के लिए आने वाले ग्रामीण व आदिवासियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं, और असामाजिक तत्वों को आई.सी.यु व बर्न वार्ड बगैर रोके टोके घुमने देते हैं।
रेजिडेंट डाक्टरों ने कौशिक से मांग की है कि अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोई बेहतर सुरक्षा एजेंसी को हस्तान्तरित करे, अन्यथा भविष्य में कोई अप्रिय घटना का जवाबदार अस्पताल प्रशासन होगा।
रेजिडेंट डाक्टर धर्मसिंह रावत ने पिछले दिनों होमगार्ड के साथ हुई हाथापाई में बताया कि 17 मार्च शाम को उसके साथी ने कॉल कर बताया कि वार्ड -19 भर्ती मरीज की हालत खराब है। जिस पर रावत जल्दबाजी में आकर बाइक नो-पार्किंग में लगाई, बाइक लगाने की बात पर होमगार्ड ने रावत के साथ धक्का-मुक्की की थी।
रावत ने यह भी बताया कि वह जब मरीज को देखकर वापस आया तो वह खड़े 10 – 15 होमगार्ड जवानों ने उसके साथ मारपीट की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal