रेजिडेंट डॉक्टर्स ने की महंत से धक्का मुक्की
एम.बी अस्पताल में रेजिडेंस डाक्टरों ने आज एक महंत के साथ मरीज को डिस्चार्ज करने की बात पर धक्का मुक्की कर डाली। महंत के समर्थको ने अस्पताल में हंगामा कर दिया, मौके पर पहुंचे हाथीपोल पुलिस दल व अस्पताल के अधिकारीयों ने मामला शांत करवाया।
एम.बी अस्पताल में रेजिडेंस डाक्टरों ने आज एक महंत के साथ मरीज को डिस्चार्ज करने की बात पर धक्का मुक्की कर डाली। महंत के समर्थको ने अस्पताल में हंगामा कर दिया, मौके पर पहुंचे हाथीपोल पुलिस दल व अस्पताल के अधिकारीयों ने मामला शांत करवाया।
जानकारी है कि डूंगरपुर के वरदा में स्थित काली कल्याण धाम के महंत भीमसिंह चौहान पाँच दिन पूर्व अपने परिचित प्रवीण रेगर को अस्पताल में भर्ती करवाया था। स्वास्थ में सुधार नही होता देख महंत ने प्रवीन को बेहतर ईलाज के लिए अन्यत्र ले जाने के लिए डाक्टर से डिस्चार्ज माँगा।
वार्ड में ड्यूटी कर रहे रेजिडेंस डाक्टर राकेश चौधरी व नरेंद्र शिवराम ने मरीज को रेफर करने से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर डाक्टर व महंत में बहस हो गई और रेजिडेंट डाक्टरों ने महंत से धक्का मुक्की करना शुरू कर दिया।
रेजिडेंट डाक्टरों ने बताया कि महंत ने मरीज को डिस्चार्ज करने के असली डॉक्युमेंट मांगे, जिन्हें अस्पताल प्रबन्धन नहीं दिया करता है, इसी बात पर बहस हो गई थी।
हालाँकि इस मामले में दोनों ही पक्षों की तरफ से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal